नई दिल्ली: जल ही जीवन है यह सच है पर सच यह भी है कि भारत के कई राज्यों के लोग आजादी के 70 वर्ष बाद भी पीने के लिए साफ पानी को तरस रहे हैं, इसलिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने हर घर को साफ जल देने का बीड़ा उठाया है। रविवार को प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर और सोनभद्र जिले में 'हर घर नल' योजना की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश का मिर्ज़ापुर जिला हो या बुंदेलखंड का क्षेत्र जल का संकट क्या होता है वहाँ की जनता बखूबी जानती है। इसलिए जब 'हर घर नल' जैसी महत्वपूर्ण योजना देश के गांव में आती है तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है।
आजादी के बाद से अब तक में मात्र 398 गावों को पाईप लाईन पानी की सप्लाई से जोड़ा गया है और मोदी जी की नेतृत्व में योजना की शुरुआत में ही मिर्ज़ापुर और सोनभद्र के लगभग 3000 गावों को इस योजना से जोड़ा गया है।