मोदी जी की 'हर घर नल' योजना पूरा करेगी हर घर को साफ जल देने का सपना

760

नई दिल्ली: जल ही जीवन है यह सच है पर सच यह भी है कि भारत के कई राज्यों के लोग आजादी के 70 वर्ष बाद भी पीने के लिए साफ पानी को तरस रहे हैं, इसलिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने हर घर को साफ जल देने का बीड़ा उठाया है। रविवार को प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर और सोनभद्र जिले में 'हर घर नल' योजना की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश का मिर्ज़ापुर जिला हो या बुंदेलखंड का क्षेत्र जल का संकट क्या होता है वहाँ की जनता बखूबी जानती है। इसलिए जब 'हर घर नल' जैसी महत्वपूर्ण योजना देश के गांव में आती है तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है।      

आजादी के बाद से अब तक में मात्र 398 गावों को पाईप लाईन पानी की सप्लाई से जोड़ा गया है और मोदी जी की नेतृत्व में योजना की शुरुआत में ही मिर्ज़ापुर और सोनभद्र के लगभग 3000 गावों को इस योजना से जोड़ा गया है।  

मोदी जी की केंद्र सरकार ने हर घर जल योजना का एलान इस मकसद से किया ताकि देश के सभी घरों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुँचाया जा सके।केंद्र सरकार इस योजना को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सरकार ने इस योजना के लिए 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी और यह भी तय किया है कि इस लक्ष्‍य 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा। 

प्रधानमंत्री जी का सपना है की केंद्र सरकार इस योजना के तहत 2024 तक देश के ग्रामीण इलाकों में हर एक घर में पीने के पानी का कनेक्‍शन देगी। देश में हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तैयार किया जाएगा और इसके अंतर्गत जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी काम किया जाएगा।

(लेखक भारतीय जनता पार्टी के जम्मू-काश्मीर के सह-प्रभारी हैं)

 

Add comment


Security code
Refresh