29 और 30 नवम्बर को विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, इंद्रप्रस्थ महाविद्यालय के पत्रकारिता व् जनसंचार निकाय ने मनाया मीडिया का वार्षिक महोत्सव , जहां 2020 में कोरोना के कारण श्रृंखला ऑनलाइन माध्यम पर केंद्रित रहीं ,वहीं इस वर्ष ऑनलाइन और ऑफलाइन के सही मापदंड ने स्पंदन को छात्रों के लिए और दार्शनिक बनाया
उत्सव की शुरुआत मीडिया पंचायत से हुई जहाँ , खुर्रम रज़्ज़ा ,वंदना सिंह और सुभाष सेथिआ के साथ निकाय की डीन डॉ चारुलता सिंह और चेयरपर्सन प्रोफ सिद्धार्थ मिश्रा ने बदलते दौर में मीडिया के परिवर्तन पर अपनी बात रखी वहीं मूल विषय मीडिया और राष्ट्र निर्माण के 75 वर्ष को भी अपने वक्तव्य से सार्थक बनाया , सवाल जवाब के मंथन और माँ सरस्वती की वंदना के साथ शुभारंभ हुआ स्पंदन 2021 का
जहां कला ,समाज कल्याण और मनोरंजक गतिविदियों के विभिन्न आयोजन व प्रतियोगिताएं के संकलन के साथ तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपनी कार्य शैली और कर्त्ता भाव को एक नए आयाम पर प्रदर्शित किया ।