पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि लोग कह रहें है कि देश में 15 दिन पहले दिवाली आ गई है. पुरे देश में दिवाली का माहौल बन गया है जब हमनें जीएसटी पर फिर से विचार किया. हम नहीं चाहते कि देश का व्यापारी वर्ग रेड टेपिज्म, फाइलों में फंस जाए, बाबूगिरी में फंस जाए.
ऐसे में तीन महीनों में जो जानकारी आई. हमनें उसके बाद जीएसटी बदलाव कियें. सिंपल टैक्स को और सिंपल किया है. पीएम ने कहा हमनें पहले भी कहा थी कि जीएसटी लागू करने के बाद तीन महीने तक उसका अध्ययन करेंगे और जहाँ कमी होगी उसे सुधार जायगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार ने नैशनल हाइवे का नेटवर्क ऐसे बनाने की योजना बनाई है जिसमे आर्थिक गतिविधियों को ताकत मिले.