927

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर, गुजरात में पीएम ने कहा- जीएसटी में बदलाव से 15 दिन पहलें दिवाली आई

पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि लोग कह रहें है कि देश में 15 दिन पहले दिवाली आ गई है. पुरे देश में दिवाली का माहौल बन गया है जब हमनें जीएसटी पर फिर से विचार किया. हम नहीं चाहते कि देश का व्यापारी वर्ग रेड टेपिज्म, फाइलों में फंस जाए, बाबूगिरी में फंस जाए.

ऐसे में तीन महीनों में जो जानकारी आई. हमनें उसके बाद जीएसटी बदलाव कियें. सिंपल टैक्स को और सिंपल किया है. पीएम ने कहा हमनें पहले भी कहा थी कि जीएसटी लागू करने के बाद तीन महीने तक उसका अध्ययन करेंगे और जहाँ कमी होगी उसे सुधार जायगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार ने नैशनल हाइवे का नेटवर्क ऐसे बनाने की योजना बनाई है जिसमे आर्थिक गतिविधियों को ताकत मिले.

926

मोदी सरकार का कालेधन पर बड़ा वार, नोटबंदी के समय कालेधन को सफेद करने वाली फर्जी कंपनियों का खुलासा

नोटबंदी के दौरान सरकार ने बैंकों को हिदायद दी थी कि बैंक सारा डाटा उपलब्ध कराये. जिसमें लाखोँ बैंक खाते शक के घेरे में रखें गए थे. इतना ही नहीं करीब 2 लाख 9 हजार कंपनियों के खातों में संदिग्ध लेन देन पाये जाने पर उनकें खातों पर रोक लगा दी गई थी.

फर्जी कंपनियों के जरिये कालेधन को सफेद कारने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जिन 2 लाख कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द कियें गए थे. उनको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आप को बता दे कि बैंकों ने बताया है कि एक एक कंपनी के नाम पर सौ-सौ खाते खुलवाएं गए थे. 

एक कंपनी तो ऐसी भी है जिसकें नाम पर बैंक में 1234 खाते खुलवाये गए थे. बैंकों ने सरकार को दी गई जानकारी के मुताबिक नोटबंदी से पहले इन कंपनियों में सिर्फ 22 करोड़ रूपयें जमा थे. जबकि नोटबंदी के बाद इन कंपनियों के खातों में 4573 करोड़ रुपयें जमा हो गए.

925

अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर के पास बड़ा हादसा भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर MI17 क्रैश, 6 की मौत

भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर आज सुबह तकनीकी खराबी के चलतें  दुर्घटना का शिकार हो गया. यह हादसा अरुणाचल प्रदेश में चीनी सीमा से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर हुआ. MI17 V5 हेलिकॉप्टर के क्रैश हो जानें से 6 लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है.

आप को बता दे कि 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जायगा. ऐसे में इतना बड़ा हादसा अपनें आप में एक चिंता का विषय है. कल वायुसेना प्रमुख ने भी प्रेस कांफ्रेस करते हुए दुर्घटना से लगातार हो रही जवानों की मौत पर चिंता जाहिर की थी और इस पर उचित कदम उठाने की बात कहीं थी.

924

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा- पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है वायुसेना


भारतीय वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने आज दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होनें कहा वायुसेना किसी भी हमले का महुंतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. 

उनका कहना है कि हमारी वायुसेना किसी भी आपात स्थिती में युद्ध करने में सक्षम है. और दूसरी सैन्य शक्तियों की सहायता के लिए भी तैयार है. जब उनसें वायुसेना के विमानों के दुर्घटनाग्रस्त और जान-माल का नुकशान पर सवाल पूछा तो उन्होनें जवाब दिया कि यह वाके में ही चिंता की वजह बना हुआ है. लेकिन हम वायुसेना में दुर्घटनो को कम करने की पूरी कोशिश कर रहें है.

923

राधे माँ ने थाने में किया सत्संग, SHO की कुर्सी भी संभाली, हाथ जोडें खड़े रहे SHO साहब

वायरल विडियो में पुलिस वाले विवादास्पद धर्मगुरु राधे मां के साथ पुलिस ने लगायें ठुमके.... 

वायरल हो रहें विडियो में पुलिस वालें  विवादास्पद धर्मगुरु राधे मां के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहें है. यहाँ तक की जब राधे माँ विवेक विहार के थाने में पहुंची तो थाने के एसएचओ ने अपनी कुर्सी छोड़ कर उनका स्वागत किया. और इतना ही नहीं उन्हें अपनी ही कुर्सी पर विराजमान भी कर दिया.

कुछ दिनों से विवादों से घिरी धर्मगुरु राधे माँ थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठीं हुई दिख रही है. एसएचओ और दूसरें पुलिस कर्मी भक्त की मुद्रा में नजर आये.