भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर आज सुबह तकनीकी खराबी के चलतें दुर्घटना का शिकार हो गया. यह हादसा अरुणाचल प्रदेश में चीनी सीमा से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर हुआ. MI17 V5 हेलिकॉप्टर के क्रैश हो जानें से 6 लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है.
आप को बता दे कि 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जायगा. ऐसे में इतना बड़ा हादसा अपनें आप में एक चिंता का विषय है. कल वायुसेना प्रमुख ने भी प्रेस कांफ्रेस करते हुए दुर्घटना से लगातार हो रही जवानों की मौत पर चिंता जाहिर की थी और इस पर उचित कदम उठाने की बात कहीं थी.
वायुसेना ने तुरंत मौके पर राहत कार्य के लिए टीम रवाना कर दी है. यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास खिरमू क्षेत्र में हुआ. यह हेलिकॉप्टर आर्मी के लिए एयर मेटेनेंस का सामान ले जा रहा था. यह हादसा सुबह लगभग 6 बजे के करीब हुआ. घटना के बाद कोड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए है.
MI17 V5 हेलिकॉप्टर रूस से खरीदा गया था. यह एक ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर है. इसका इस्तेमाल वायुसेना राहत बचाव कार्य के लिए करती है. इसी साल जुलाई महीने में रूस ने 3 हेलिकॉप्टरों की आखरी खेंप भारत भेजी थी. भारत रक्षा मंत्रालय और रूस के बीच 80 MI17 V5 हेलिकॉप्टरों को लेकर डील हुई थी. जिसकें चलतें भारत ने रूस को 1.3 अरब डॉलर दिए थे.
2008 में मुम्बई नरीमन प्वाइन्ट में आतंकी हमले के वक्त सेना ने इन्हीं हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया था. 2013 में उत्तराखंड में बाढ़ ने जो तबाही मचाई थी. वहां पर भी राहत बचाव के कार्य में इसी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था.जिसके चलतें एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हुई थी.
MI17 V5 हेलिकॉप्टर में 13000 किलोग्राम वजन है और यह एक साथ 36 सैनिकों को ले जानें में सझम है. यह 4500 किलोग्राम तक का वजन ले जा सकता है. यह हेलिकॉप्टर रात में भी उड़ान भरने में सझम है. इस हेलिकॉप्टर में 23 mm की गन भी लगायी गई है.