राधे माँ ने थाने में किया सत्संग, SHO की कुर्सी भी संभाली, हाथ जोडें खड़े रहे SHO साहब

923

वायरल विडियो में पुलिस वाले विवादास्पद धर्मगुरु राधे मां के साथ पुलिस ने लगायें ठुमके.... 

वायरल हो रहें विडियो में पुलिस वालें  विवादास्पद धर्मगुरु राधे मां के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहें है. यहाँ तक की जब राधे माँ विवेक विहार के थाने में पहुंची तो थाने के एसएचओ ने अपनी कुर्सी छोड़ कर उनका स्वागत किया. और इतना ही नहीं उन्हें अपनी ही कुर्सी पर विराजमान भी कर दिया.

कुछ दिनों से विवादों से घिरी धर्मगुरु राधे माँ थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठीं हुई दिख रही है. एसएचओ और दूसरें पुलिस कर्मी भक्त की मुद्रा में नजर आये.

खबर को मिडिया में आता देख, पुलिस के बड़े अधिकारियों ने जाँच के आदेश दे दियें गए है. डीसीपी शहादरा इसकी खुद जाँच कर रहें है. पता चला है कि विवेक विहार थाने की ये तस्वीर नवरात्रि के दिनों की है.

इससे जुड़ा एक विडीयो भी वायरल हो रहा है. विडीयो में कुछ पुलिसकर्मी धर्मगुरु राधे माँ के साथ ठुमके मारते हुए नजर आये. इसके चलतें थाने के एसएचओ समित 6 पुलिस वालोँ को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

इतना ही नहीं थाने में राधे माँ की जय जयकार होने लगी. राधे माँ की जय हो के नारे लगने लगे. थाने में तैनात पुलिसकर्मी राधे माँ की भक्ति में नजर आये.

जब पुलिस कर्मियों से इस बारे में पूछा तो किसी ने कुछ नहीं बताया. हालांकि थाने के एक कांस्टेबल ने बताया है की राधे माँ रामलीला में आई थी. काफी भीड़ जुटने की वजह से एसएचओ साहब संजय शर्मा उन्हें थाने ले गए.

आप को बता दे की राधे माँ पर दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और धमकाने समेत कई तरह  के गंभीर आरोप है. हाल ही में संतो की एक संस्था ने उन्हें फर्जी संत घोषित किया है.

ऐसे में ये सवाल उठता कि राधे माँ के प्रति इतनी श्रद्धा कहा तक उचित है. दरोगा जी को उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाने की क्या जरुरत थी.

लेकिन दरोगा जी तो राधे माँ की भक्ति में इतने लीन थे कि उन्हें ये पता ही नहीं था कि यह मंदिर नहीं थाना है.

एक प्रतिस्था पद वालें व्यक्ति को कहा तक शोभा देता है कि वह जहाँ काननू की देवी की पूजा होती है वहां वह ऐसी देवी की पूजा करे जिस पर इतने गंभीर आरोप है. 

 

Add comment


Security code
Refresh