प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर, गुजरात में पीएम ने कहा- जीएसटी में बदलाव से 15 दिन पहलें दिवाली आई

927

पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि लोग कह रहें है कि देश में 15 दिन पहले दिवाली आ गई है. पुरे देश में दिवाली का माहौल बन गया है जब हमनें जीएसटी पर फिर से विचार किया. हम नहीं चाहते कि देश का व्यापारी वर्ग रेड टेपिज्म, फाइलों में फंस जाए, बाबूगिरी में फंस जाए.

ऐसे में तीन महीनों में जो जानकारी आई. हमनें उसके बाद जीएसटी बदलाव कियें. सिंपल टैक्स को और सिंपल किया है. पीएम ने कहा हमनें पहले भी कहा थी कि जीएसटी लागू करने के बाद तीन महीने तक उसका अध्ययन करेंगे और जहाँ कमी होगी उसे सुधार जायगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार ने नैशनल हाइवे का नेटवर्क ऐसे बनाने की योजना बनाई है जिसमे आर्थिक गतिविधियों को ताकत मिले.

माधव भाई सोलंकी मुख्यमंत्री थे, तब अखबार में एक तस्वीर छपी थी. जामनगर में एक पानी की टंकी उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री आए थे. हम बस ऐसा विकास नहीं करना चाहते हैं. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर है. वह शनिवार की सुबह गुजरात के जामनगर पहुचें इसके बाद वह द्धारिका गए. जहाँ उन्होनें द्धारिकाधीश मंदिर के दर्शन कियें. साथ ही साथ प्रधानमंत्री लोगों से भी
मिले.

गुजरात के एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने उनका स्वागत किया. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपनी जन्मभूमि वडनगर भी जायंगे.

आप को बता दे कि 30 दिनों के भीतर ये पीएम की तीसरी गुजरात यात्रा है. इससे पहलें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी द्धारिकाधीश मंदिर में पूजा- अर्चना की थी. 

जब प्रधानमंत्री के पूजा करने के बाद उनका काफिला मंदिर से निकला. तो मंदिर से कुछ दुरी पर जाकर उनका काफिला अचानक रुक गया. इसके बाद प्रधानमंत्री अपनी गाड़ी से निकले और एक बुजूर्ग से मिले.

जब मिडिया ने बुजूर्ग से बात कि तो उन्होनें बताया कि उनका नाम हरिभाई है और वह पुराने आरएसएस के कार्यकर्ता रहें है. हाल ही में उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. जब इसकी जानकारी पीएम मोदी को हुई तो पीएम मोदी ने उन्हें सांत्वना दिया. हरिभाई ने बताया कि पीएम मोदी उनके पुराने दोस्त है.

द्धारका में पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-51 पर बेत द्धारका और ओखा के बीच मोटी तारों पर खिंचे सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इस पुल की लागत करीब 962 करोड़ रूपयें है. गुजरात में पीएम मोदी 5,825 करोड़ रूपयें लागत वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे 

मोदी द्धारका से सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला भी जाएंगे जहां वह राजकोट के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे से  छह लेन वाले अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और चार लेन वाले राजकोट-मोरबी राज्य मार्ग की आधारशिला रखेंगे. 
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान में कहा गया है.

कि वो सुरेंद्रनगर के जोरावरनगर एवं रतनपुर इलाकों में अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग संयंत्र तथा पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन भी राज्य को समर्पित करेंगे. यहां पीएम मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे. 

इसके बाद पीएम मोदी गांधीनगर रवाना हो जायंगे. जहाँ वह आईआईटी-गांधीनगर की नई इमारत का उद्धाटन करेंगे. और प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान का कार्य होगा ग्रामीण इलाकों को डिजिटल तौर पर साक्षर बनाना है.

 

 

Add comment


Security code
Refresh