भारतीय वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने आज दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होनें कहा वायुसेना किसी भी हमले का महुंतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.
उनका कहना है कि हमारी वायुसेना किसी भी आपात स्थिती में युद्ध करने में सक्षम है. और दूसरी सैन्य शक्तियों की सहायता के लिए भी तैयार है. जब उनसें वायुसेना के विमानों के दुर्घटनाग्रस्त और जान-माल का नुकशान पर सवाल पूछा तो उन्होनें जवाब दिया कि यह वाके में ही चिंता की वजह बना हुआ है. लेकिन हम वायुसेना में दुर्घटनो को कम करने की पूरी कोशिश कर रहें है.
साथ ही साथ उन्होंने नये विमानों की खरीद और ट्रेनिंग को मुस्तैद बनाने की बात कहीं. उनकें मुताबिक उनकें नेतृत्व में सभी सैनिक सैन्य आपॅरेशन के लिए तैयार है.
वायुसेना प्रमुख ने सर्जिकल स्ट्राइक वालें सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की इजाजत मिलना जरुली है. सरकार की इजाजत मिलने के बाद हमारे सैनिक किसी भी कार्यवाही के लिए तैयार है.
महिला पायलट की नियुक्ति को लेकर उन्होनें कहा कि महिला पायलटों की नियुक्तियों हो रही है. कुछ महिलाओं को तैनाती भी दी जा चुकीं है. उन्होनें सैन्य शिवरों की सुरक्षा बढ़ायी जानें की बात दोहरायी.