भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरुद्ध ‘सम्पूर्ण क्रांति’ का आह्वान कर विद्यार्थियों को इस बदलाव से जोड़ने वाले जयप्रकाश नारायण उर्फ जेपी को आज उनकी 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी गयी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी 115वीं जयंती पर उनको शिर झुकाकर नमन करता हूँ. उनकी साहस और धार्मिकता हर भारतीय को प्रेरित करती रही है.
सम्पूर्ण क्रांति के दौरान जेपी के साथ जुड़े रहे और उनके शिष्य माने जाने वाले केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट किया. राम विलास पासवान ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सम्पूर्ण क्रान्ति आंदोलन" के जनक लोक नायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर शत शत नमन. वहीं जेपी के आंदोलन से जुड़े रहे राज्य सभा सदस्य शरद यादव ने ट्वीट कर कहा कि जेपी की जयंती पर देशवासियों को बधाई.