936

जयप्रकाश नारायण उर्फ जेपी की 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरुद्ध ‘सम्पूर्ण क्रांति’ का आह्वान कर विद्यार्थियों को इस बदलाव से जोड़ने वाले जयप्रकाश नारायण उर्फ जेपी को आज उनकी 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी गयी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी 115वीं जयंती पर उनको शिर झुकाकर नमन करता हूँ. उनकी साहस और धार्मिकता हर भारतीय को प्रेरित करती रही है.

सम्पूर्ण क्रांति के दौरान जेपी के साथ जुड़े रहे और उनके शिष्य माने जाने वाले केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट किया. राम विलास पासवान ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सम्पूर्ण क्रान्ति आंदोलन" के जनक लोक नायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर शत शत नमन.  वहीं जेपी के आंदोलन से जुड़े रहे राज्य सभा सदस्य शरद यादव ने ट्वीट कर कहा कि जेपी की जयंती पर देशवासियों को बधाई.

933

केंद्र सरकार की अपील पर गुजरात सरकार ने की वैट में 4% की कटौती, पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि से पूरा देश चिंता में है. हाल ही में केंद्र सरकार ने भी एक्साइड डयूटी में कटौती करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रूपयें प्रति लीटर के कटौती की थी.

गुजरात के लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है. क्योंकि गुजरात सरकार ने वैट में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 4 फीसदी वैट में कटौती का फैसला लिया है.

इस फैसले से राज्य में पेट्रोल की कीमत में 2.93 रुपये की कमी आई और अब राज्य में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 67.03 रुपये होगी. यह कीमत आज रात 12  बचे से लागू हो जाएगी.

932

यूपी के अमेठी में अमित शाह, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला

राहुल गांधी गुजरात और बीजेपी शासित राज्यों में घूम-घूम कर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला कर रहें है. तो अब बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया देनी शुरुकर दी है. 

कांग्रेस का गढ़ कहें जाने वाले अमेठी में सीएम योगी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी ने राहुल गांधी के घर पर ही उनको कढ़ा जवाब दिया.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य, यूपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे रैली अमेठी में रैली को सम्बोधित किया. अमित शाह ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2022 तक हम उत्तर प्रदेश को गुजरात जैसा बनायंगे.

931

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने दिया सुझाव, बीएचयू और एएमयू से हटे हिन्दू और मुस्लिम शब्द

अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय (एएमयू) और बनारस हिन्दू विश्विद्यालय (बीएचयू) के नाम से हिन्दू और मुस्लिम शब्द हटाये जा सकतें है.  आप को बता दे कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ को लेकर की गई एक सरकारी ऑडिट में ये शब्द हटाने की सलाह की गई है. लेकिन भी केवल इसको लेकर कमेटी ने सिर्फ सुझाव ही दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कथित अनियमितता की शिकायतों की जांच के लिए  मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश पर 25 अप्रैल को पांच कमेटियां गठित की थी. 

इसी में एक समिति ने विश्वोविद्यालयों का सेक्युटलर चरित्र को प्रदर्शित करने के मकसद से ये धर्मसूचक शब्द हटाने की सिफारिश की है.

930

अबकी बार दिल्ली एनसीआर में मनेगी प्रदूषण मुक्त दिवाली, सुप्रीमकोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर लगाई रोक

दिल्ली और एनसीआर में पटाखे नहीं बिकेंगे. सुप्रीमकोर्ट ने दिल्ली और एनसीआर में पटाखों पर लगाई रोक को बरकरार रखा है.

आप को बता दे कि सुप्रीमकोर्ट ने 1 नवम्बर 2016 को पटाखों पर लगायें हुए बैन को नहीं हटाया है. पिछलें साल दिवाली पर खतरनाक स्तर तक हुए प्रदूषण को देखतें हुए सुप्रीमकोर्ट ने यह फैसला किया है कि इस दिवाली दिल्ली और एनसीआर में पटाखे नहीं बिकेंगे. सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि ये बैन 1 नवंबर 2017 तक बरकरार रहेगा. सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि इस बार ये टेस्ट करना चाहते है की दिवाली पर क्या हालात होंगे. 

दरअसल सुप्रीमकोर्ट ने पिछले साल पटाखों पर लगाई रोक कुछ शर्तो के साथ हटाई थी. सुप्रीमकोर्ट ने कहा था कि पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस पुलिस की निगरानी में दिए जायंगे. और ज्यादा से ज्यादा 500 लाइसेंस ही दिए जा सकतें है.