पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि से पूरा देश चिंता में है. हाल ही में केंद्र सरकार ने भी एक्साइड डयूटी में कटौती करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रूपयें प्रति लीटर के कटौती की थी.
गुजरात के लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है. क्योंकि गुजरात सरकार ने वैट में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 4 फीसदी वैट में कटौती का फैसला लिया है.
इस फैसले से राज्य में पेट्रोल की कीमत में 2.93 रुपये की कमी आई और अब राज्य में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 67.03 रुपये होगी. यह कीमत आज रात 12 बचे से लागू हो जाएगी.
इसी तरह गुजरात में डीजल पर 4 फीसदी वैट की कटौती के बाद कीमतों में 2.72 पैसे की कमी आएगी और अब डीजल 60.77 रुपये प्रति लीटर बिकेगा.
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सभी राज्य सरकारों से पत्र लिखकर अपील कर चुके है कि वह भी राज्य के द्धारा लिए जानें वाले वैट में कटौती करें.
अगर अब राज्य सरकार वैट में कुछ कटौती करती है तो आम लोगों को कुछ राहत मिलेगी. क्योंकि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम लोग बहुत ही परेशान है. पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले तीन सालो में अपने उच्चस्तर पर है.
पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दामों में काफी उछाल आने की वजहा से पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. अब से तीन साल पहले जब कच्चे तेलों के दामों में गिरावट आई थी तो राज्य सरकार ने वैट और केंद्र सरकार ने एक्साइड डयूटी बढ़ाकर काफी अच्छी कमाई की थी.
जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री राज्यों पर दवाब बनाने के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहें है. केंद्रीय मंत्री पिछले हफ्ते बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से भी मुलाकात कर चुके है.