जयप्रकाश नारायण उर्फ जेपी की 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

936

भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरुद्ध ‘सम्पूर्ण क्रांति’ का आह्वान कर विद्यार्थियों को इस बदलाव से जोड़ने वाले जयप्रकाश नारायण उर्फ जेपी को आज उनकी 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी गयी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी 115वीं जयंती पर उनको शिर झुकाकर नमन करता हूँ. उनकी साहस और धार्मिकता हर भारतीय को प्रेरित करती रही है.

सम्पूर्ण क्रांति के दौरान जेपी के साथ जुड़े रहे और उनके शिष्य माने जाने वाले केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट किया. राम विलास पासवान ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सम्पूर्ण क्रान्ति आंदोलन" के जनक लोक नायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर शत शत नमन.  वहीं जेपी के आंदोलन से जुड़े रहे राज्य सभा सदस्य शरद यादव ने ट्वीट कर कहा कि जेपी की जयंती पर देशवासियों को बधाई.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि ‘लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का उनकी जयंती पर अभिनंदन भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में उनका योगदान अमूल्य है.

अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम ने ट्वीट कर कहा कि  भारतीय राजनीति की दिशा बदलने वाले लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि.

वहीं केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने लिखा है लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. वह हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खड़े रहे और नि:स्वार्थ सेवा में विश्वास रखते थे.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश नड्डा ने ट्वीट किया लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर शत शत नमन. आपातकाल के समय जनता की बुलंद आवाज बनकर पुन: लोकतंत्र को स्थापित करने वाले ऐसे आंदोलनकारी को शत शत नमन.

जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर 1902ईo को हुआ था. उनका निधन आठ अक्टूबर 1979 को हुआ था. 1979 को उनके निधन के बाद 1999 में उन्हें मरणोपरांत  देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से समानित किया गया.

Add comment


Security code
Refresh