राहुल गांधी गुजरात और बीजेपी शासित राज्यों में घूम-घूम कर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला कर रहें है. तो अब बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया देनी शुरुकर दी है.
कांग्रेस का गढ़ कहें जाने वाले अमेठी में सीएम योगी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी ने राहुल गांधी के घर पर ही उनको कढ़ा जवाब दिया.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य, यूपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे रैली अमेठी में रैली को सम्बोधित किया. अमित शाह ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2022 तक हम उत्तर प्रदेश को गुजरात जैसा बनायंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी तो उत्तर प्रदेश को विकास के लिए 2 लाख 80 हजार करोड़ मिलता था. केंद्र में बैठीं मोदी सरकार ने इसको बढाकर 7 लाख 10 हजार करोड़ करने का काम किया है.
अमित शाह ने कहा अमेठी की धरती से कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूँ. यहाँ की जनता ने तुम्हेँ तीन तीन पीढ़ी तक वोट दिया. तुम हमसे क्या तीन साल का हिसाब मागते हो. मै आपसे तीन पीढ़ियों का हिसाब मांगता हूँ. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से भारत को प्रतिष्ठा प्राप्त हुई है. नोबेल भी उस अर्थशास्त्री को प्राप्त हुआ है, जिसने सबसे पहले पीएम मोदी की नोटबंदी योजना को समर्थन दिया था.
वहीं रैली में बोलते हुए सांसद स्मृति ईरानी ने अपने भाषण में राहुल पर कई वार किए. उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल पहले मैं अमेठी आई तो यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मन से स्वागत किया. ईरानी ने राहुल पर वार करते हुए पिपरी गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि इस संसदीय क्षेत्र के लोग उनसे मिल नहीं सकते हैं. ईरानी ने कहा कि अमेठी का नाम सुनकर उन लोगों को सांप सूंघ जाता है जो देशभर में घूमकर विकास नहीं होने की बात कहते हैं.