251

शिवनगरी में चल रही है फिल्‍म 'डमरू' की शूटिंग

भगवान भोले शंकर की नगरी वाराणसी के सारनाथ स्थित चौबेपुर गांव में एक पेड़ के नीचे काफी भीड़ लगी थी। नजदीक जाकर देखा तो एक बाबा काले वेशभूषा में दो औरतों को बांधे था। कुछ मर्द भी वहां सर हिला हिला कर कुछ अटपटा हरकत कर रहे थे और बाबा एक डंडे से सबको मार रहा था। तभी तीन लोग वहां आकर रूकते हैं और बाबा जो पहले सबको मार रहे थे, अचानक खुद को ही पीटने लगते हैं। और वहां से भाग खड़े होते हैं। पूछने पर पता चला कि उस गांव में पेड़ के नीचे का यह दृश्‍य भोजपुरी फिल्‍म ‘डमरू’ के लिए फिल्‍माया जा रहा है।

232

जाने रयान स्कूल के मालिक का सच

भारत के मिडिल क्लास में इंग्लिश एजुकेशन के प्रति ललक को ‘पिंटोज’ फैमिली ने आज से लगभग 30-35 साल पहले समझ लिया था। तब भारत वैश्वीकरण के दरवाजे पर खड़ा था। दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में आने को तैयार थीं। इसी दौरान अगस्टाइन एफ पिन्टो और उनकी पत्नी मैडम ग्रेस पिन्टो भारतीय मध्य वर्ग के लिए अंग्रेजीदां सपने बुन रहे थे। ये जोड़ा भारत में ऐसे स्कूल की श्रृंखला तैयार करने में जुटा था जो न्यू इंडिया के लिए अंग्रेजी भाषा पर शानदार अधिकार रखने वाले वर्कफोर्स की एक विशाल फौज तैयार करने वाला था। आज रयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (RIGI) में 18 हजार फैकल्टी मेंबर्स यानी टीचर काम करते हैं, ये टीचर 2 लाख 70 हजार छात्रों को शिक्षा देते हैं, भारत में इस ग्रुप के 130 से ज्यादा स्कूल हैं जबकि खाड़ी देशों में भी इस ग्रुप में अपने पांच स्कूल खोल रखे हैं। रयान स्कूल से हर साल 30 हजार बच्चे निकलते हैं। ये संस्थान हर साल अपने स्कूलों की फेहरिस्त में 4 से 5 नये विद्यालय जोड़ता है। इस ग्रुप ने अभी अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, थाइलैंड और मालदीव में एजुकेशन सेक्टर में कई समझौते किये हैं, जो दिखाता है कि शिक्षा क्षेत्र में पिंटोज परिवार अभी कई मुकाम और छूने को तैयार है।
Jn1

जेएनयू चुनाव में विधार्थी परिषद् को हराने के लिए वाम दलों को होना पड़ा एकजुट

नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक बार फिर  यूनाइटेड लेफ्ट पैनल (आईसा, एसएफआई और डीएसएफ) ने बाजी मारी | छात्रसंघ अध्यक्ष की पोस्ट के लिए मैदान में उतरीं लेफ्ट पैनल की गीता कुमारी ने एबीवीपी की निधि त्रिपाठी को 464 वोटों से मात दी इस चुनाब में लगभग 58% वोटिंग हुई जिसमे 7904 विधार्थीयों में से केवल 4639 विधार्थीयों ने वोट डाली जिनमे से 19 वोट अवैघ माने गए ।

Gurugram

सात साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म की कोशिश असफल होने पर की गला काटकर हत्या

नई दिल्ली : गुरुग्राम के रेयान पब्लिक स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न जिसकी उम्र केवल सात साल थी उसके साथ उसी स्कूल के बस कंडक्टर ने दुष्कर्म की कोशिश की। जब बच्चे ने उसका विरोध किया तो उसका गला काटकर हत्या कर दी। यह मामला शुक्रवार की सुबह का है  जब स्कूल के माली अशोक ने सबसे पहले कक्षा दो के छात्र प्रदुमन को जमीन पर  पड़े हुए देखा और घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। बच्चे की हत्या गर्दन को चाकू से रेत कर की गई। पुलिस ने घटना स्थल के पास से ही चाकू को बरामद कर लिया।

F1

अब से सड़क पर नही आसमान पर चलेंगी ग्लाइडर टैक्सीयाँ

नई दिल्ली: सड़कों के ट्राफिक की उलझन से बचने के लिए जर्मनी ने फ्लाइंग टैक्सी का अविष्कार किया है जिससे लोगो का बहुमूल्य समय बचेगा और लोग सही समय पर अपनी मंजिलो पर पहुंचेंगे विश्व में सबसे पहली उड़न भरने वाले व्यक्ति ओटो लिलिएंथल ग्लाइडर थे।