नई दिल्ली : गुरुग्राम के रेयान पब्लिक स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न जिसकी उम्र केवल सात साल थी उसके साथ उसी स्कूल के बस कंडक्टर ने दुष्कर्म की कोशिश की। जब बच्चे ने उसका विरोध किया तो उसका गला काटकर हत्या कर दी। यह मामला शुक्रवार की सुबह का है जब स्कूल के माली अशोक ने सबसे पहले कक्षा दो के छात्र प्रदुमन को जमीन पर पड़े हुए देखा और घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। बच्चे की हत्या गर्दन को चाकू से रेत कर की गई। पुलिस ने घटना स्थल के पास से ही चाकू को बरामद कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मासूम का गला रेतने के बाद हत्यारा बाथरूम की खिड़की से कूदकर भाग गया क्योंकि पुलिस को पीछे दीवार की सीमेंट टूटी हुई मिली थी। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम आरोपी कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह बच्चे के साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान बाथरूम की तरफ कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए। इससे घबराकर उसने बच्चे की हत्या कर दी। आरोपी ने यह समझा कि हत्या करते हुए उसे किसी ने नहीं देखा। इस वजह से वह हत्या के बाद भी स्कूल परिसर में ही रुका रहा।
इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर के लोगों को दहला दिया। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में अभिभावक व अन्य लोग स्कूल पहुंच गए। लोगों ने प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ भी की। प्रद्युम्न के अभिभावक मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के गांव बाड़ा निवासी वरुणचंद ठाकुर सोहना रोड स्थित श्याम कुंज में परिवार सहित रहते हैं।
वह ओरिएंट क्राफ्ट कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनका बेटा प्रद्युम्न (दूसरी कक्षा) रेयान स्कूल में पढ़ता था। बेटी विधि (पांचवी कक्षा) में इसी स्कूल में पढ़ती है। प्रतिदिन की तरह ही उन्होंने शुक्रवार सुबह अपने दोनों बच्चों को सुबह सात बजकर 50 मिनट पर स्कूल के गेट तक छोड़ा था। प्रद्युम्न कक्षा में बैग रखने के साथ ही बाथरूम गया था।
वहीं पर उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। स्कूल के माली ने प्रबंधन को इस बारे में सूचना दी। प्रबंधन ने छात्र के पिता को लगभग आठ बजकर 10 से 15 मिनट के बीच में सूचना दी कि प्रद्युम्न बाथरूम में गिर गया है। उसके शारीर से काफी खून निकल रहा है। स्कूल प्रवंधन उसे लेकर एक निजी अस्पताल जा रहे हैं। लगभग आठ बजकर 35 मिनट पर वे वरुणचंद ठाकुर अस्पताल पहुंच गए।
वहां पर डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी। प्रद्युम्न के पिता ने इस घटना के लिए स्कूल प्रशासन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है। स्थानीय पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। और पुलिस ने कहा की स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही की जायगी।