अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान के अनंत रूप की आराधना होती है, इसे अंनत व्रत भी कहा जाता है। यह पूजा सरल तथा शुभ होती है और इसे करने से व्यक्ति को तीनों तापों से मुक्ति मिलती है।
जानें अनंत चतुर्दशी के बारे में
हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी का बहुत महत्व है। अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की आराधना होती है। भादो महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चततुर्दशी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और अनंत सूत्र बांधने से सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। इस दिन धार्मिक झांकियां निकालने का भी प्रचलन है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के साथ ही यमुना नदी और शेषनाग जी की भी पूजा होती है। इस साल यह व्रत 1 सितम्बर को पड़ रहा है।