राखी का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का दिन होता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे का असर अब रक्षाबंधन पर भी पड़ रहा है। इस साल राखी बांधने और तोहफे के लेनदेन का तरीका तो थोड़ा बदला है और मिठाई की मीठास में भी फर्क दिख रहा है।
इस दिन हर बहन अपने भाई की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उसे राखी बांधती है और भाई भी जीवन भर उसे खुश रखने का वचन देता है। रक्षाबंधन आते ही बाजार में चारों तरफ राखी की दुकानें सज जाती हैं। तरह- तरह की डिज़ाइनर राखियां मन को लुभाती हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान इस रक्षाबंधन घरों में राखी बनाकर न केवल आप खुद को और अपने परिवार को इंफेक्शन के खतरे से बचाएंगी बल्कि यह आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।
इस बार हर्बल राखियां करें ट्राई
हर्बल राखियां बनाने के लिए आप घर में मौजूद सामान का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले आप सौंफ और चावल को एक कपड़े में बांधकर मनचाह आकार दे दें। उसके बाद उसे काजू, बादाम और लौंग से फूल या कोई डिजाइन बनाकर गोंद से चिपका दें। अगर भाई छोटी उम्र के हैं तो उस पर तरह-तरह के कार्टून कैरेक्टर या रंग-बिरंगे कागज चिपका दें। उसके बाद उसे सुनहरे रेशमी धागे में अच्छे से चिपका दें जिससे राखी खुलने का डर न रहें। आप इनवायरमेंट की बेहतरी के लिए अपने बच्चों में भी हर्बल राखियां बनाने की आदत डालें। उन्हें घर के फालूत पड़े छोटे सामान से खूबसूरत राखी बनाना बताएं। इससे पैसे की बचत भी होगी और बच्चों में क्रिएटिविटी भी विकसित होगी।
स्टोन वाली राखियां भी होती है स्टाइलिश
स्टोन की राखियां न केवल दिखने में सुंदर होती हैं बल्कि आरामदेह और इको फ्रेंडली भी होती है। साथ ही इन्हें बनाना भी आसान होता है। इसलिए इस रक्षाबंधन स्टोन वाली राखी ट्राई करें।
कलावे की राखियां भी लगाती हैं चार-चांद
कलावे की राखियां बहुत अलग तथा खूबसूरत दिखती हैं। आप कलावे में सुंदर मोतियों को डालकर बेहतरीन राखियां घर में बना सकती हैं। ये किफायती होने के साथ आरामदेह भी होती हैं।
रूद्राक्ष लगी राखियां भी होती हैं खास
आजकल रूद्राक्ष की राखियां बहुत चलन में हैं। आप आसानी से इन रूद्राक्ष की राखियों को घर में बना सकती हैं।
इस रक्षाबंधन ऑनलाइन राखी भेजने का बढ़ा है क्रेज
कोरोना संक्रमण के कारण इस रक्षाबंधन पर लोग बाजार जाने से बच रहे हैं। ऐसे में अपने भाइयों तक राखी पहुंचाने के लिए बहनें ऑनलाइन मीडियम का सहारा ले रही हैं। भाई-बहन अपने त्यौहार को खास बनाने के लिए फ्लिपकार्ट, अमेजन, आर्चीज और फर्न्स ऐंड पेटल्स जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस की भी मदद ले रहे हैं। साथ ही इस रक्षाबंधन भाई-भाभी की राखी का स्पेशल कॉम्बो पैक भी आ रहा है।
ऑनलाइन गिफ्ट का बाजार है गुलजार
इस रक्षाबंधन पर सभी भाई अपने बहनों को ऑनलाइन गिफ्ट भेज रहें हैं। ऐसे में वह न केवल बाजार जाने से बच सकेंगे बल्कि बहनों को भी आसानी से तोहफे मिल सकेंगे।
त्यौहार पर खतरनाक है मिठाइयां
बाजार में मिलने वाली मिठाइयां न केवल कोरोना संक्रमण के कारण खतरनाक हैं बल्कि मिठाईयों में कई तरह की मिलावट भी देखी जाती है। इनमें रंगों की मिलावट भी देखी जा सकती है। मिलावट वाली मिठाइयों को खाने हानिकारक हो सकता है। यही नहीं लगातार इसे खाने से आपके लीवर और किडनी को भी नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही बच्चों की ग्रोथ पर भी असर पड़ सकता है। यह इम्यून सिस्टम पर भी असर डालता है।
त्यौहार में आमतौर पर दुकानदान फायदे के लिए खराब गुणवत्ता वाले तेल, प्रतिबंधित विषाक्त फुड कलर और स्वाद के लिए गुलाब जामुन में उबले हुए आलू और पिस्ता बर्फी में मटर और सिंथेटिक दूध का इस्तेमाल करते हैं जो हेल्थ के लिए नुकसानदायक है। गहरे चमकीले गुलाबी, हरा और पीले रंग की मिठाइयां सुंदर तो दिखती है लेकिन सेहत के लिए नुकसानदायक होती है। साथ ही रसगुल्ला, लड्डू, जलेबी, बर्फी, चुम-चुम, कराची हलवा जैसी मिठाइयों में भी रंग का इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में खुशियों के इस त्यौहार पर रंग-बिरंगी मिठाईयों से सावधान रहने की भी जरुरत है। घर पर मिठाई बनाएं ताकि मीठे रिश्तों की मिठास बनी रहे।