सीपीएम ने कहा- बीजेपी द्रारा केरल सरकार को बदनाम करने की साजिश
सीपीएम के राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने आरोप लगाया है कि सीपीएम नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार पर जानबूझकर हमले का प्रयास किया गया और 'केरल जिहादियों की भूमि' है यह बयान उस अभियान का हिस्सा है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी और आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह निराधार आरोप लगाकर राज्य में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
केरल में बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही हत्या के खिलाफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कल मंगलवार को ‘जन सुरक्षा यात्रा’ की शुरुआत की. यात्रा के दौरान अमित शाह दस किलोमीटर तक पैदल चले.