इतनें दिनों से खामोस बैठें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फुल एक्शन में है, मेट्रो के किराये में तीन अक्टूबर से हो रहीं बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जताई है, उन्होंने अपनें परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आदेश दिया है कि प्रस्ताव लाकर बताएं कि कैसे ये बढ़ोतरी रोक सकते हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को भरोसे में लिए बिना ही किराया बढानें का फैसला लिया. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा की मेट्रो किराया बढ़ोतरी जनविरोधी है और वो इससें रोकने की पूरी कोशिश करेंगें.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आदेश दिया है, कि एक हफ़्ते में किराया बढ़ोतरी को रोकने के उपाय निकालें. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली मेट्रो के प्रमुख मंगू सिंह को दोपहर ढाई बजे सभी दस्तावेज के साथ आने के लिए बुलाया गया है.
आप को बता दे कि दिल्ली मेट्रो के प्रस्ताव के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में किराया न्यूनतम 10 रूपये से लेकर अधिकतम 60 करने का प्रस्ताव है जवकि अभी मेट्रो का किराया न्यूनतम 10 रूपये से लेकर अधिकतम 50 रूपये है.
इस साल में मेट्रो के किराये में ये होने वाली दूसरी बढ़ोतरी है, इससे पहले मई के महीनें में भी बढोतरी हुई थी. मई की बढ़ोतरी से पहलें दिल्ली मेट्रो का किराया न्यूनतम 8 रूपये और अधिकतम 30 रूपये था.
इस बढ़ोतरी के बाद ये किराया पहलें के मुकावले दो गुना हो जायगा, ऐसे में देखना यह है कि दिल्ली सरकार क्या किराया बढ़ोतरी को रोकने में सफल हो पाती है या नहीं. केंद्र सरकार को झुकाने के लिए दिल्ली सरकार क्या कदम उठाती है.