रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर केंद्र सरकार ने भलें ही अपना रुख़ साफ कर दिया है, लेकिन बीजेपी के अंदर इसको लेकर मतभेद साफ-साफ नज़र आ रहा है. वरुण गांधी ने रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सांसद वरुण गांधी ने नवभारत टाइम्स में लिखें अपनें लेख में कहा है कि रोहिंग्या शरणार्थियों को भारत में शरण दे देनी चाहियें.वरुण के रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने उनकी आलोचना करते हुए उनकी देशभक्ति पर ही सवाल खड़े कर दिए।
वहीं सांसद वरुण गांधी ने कुछ पुरानें उदाहरण और अंतरराष्ट्रीय संधियों का हवाला देते हुए कहा कि हमें रोहिंग्या को देनी जारी रखनी चाहियें. लेकिन वरुण की ये दयावान बात पार्टी के नेताओं को रास नहीं आई.
केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि पार्टी इस गलती के लिए वरुण से जवाब मांग सकतीं है, हालांकि बीजेपी की ओर से अधिकारी तौर पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
यह भी माना जा रहा है कि वरुण गांधी पार्टी में अपनीं कथित उपेक्षा से नाराज चल रहें है, इसलियें उनकें इस बयान को उनकीं नाराजगी से ही जोड़कर देखा जा रहा है.
वरुण गांधी ने इस मुद्दे को लेकर कुछ सुझाव सामने रखें है, उन्होंने कहा कि भारत में एक राष्ट्रीय शरणार्थी नीति बनाने की जरुरत है जो उत्पीड़न से भागने वाले और गरीबी से भागने वाले शरणार्थी के बीच अंतर कर सके.
साथ ही जिन इलाकों में बड़ी संख्या में शरणार्थी हों, वहां तनाव और भेदभाव कम करने के लिए स्थानीय निकायों को आगे बढ़ कर मकान मालिकों और स्थानीय असोसिएशनों को संवेदनशील बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए.
आजादी के बाद से करीब चार करोड़ शरणार्थी भारत की सीमा लांघ चुकें है, और फिर से लाखोँ की संख्या में शरणार्थी हमारी सीमा पर घात लगायें बैठें है क्या ये हमारी सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं है. क्या उन लोगो के साथ आतंकी घुसपैठ नहीं कर सकतें.