दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना ऐसे ही नहीं 'दिल्ली का शेर' नाम से जानते जाते थे।वो दिल्ली की जनता की सेवा करने के लिए नित प्रयोग करते रहते थे और उस कार्य को करने में जो भी बाधायें आती थीं उनका डटकर मुकबला करते और कार्य को पूरा करके ही मानते थे।इसलिए वो दिल्ली की जनता की नजरों में 'शेरदिल' थे। खुराना जी एक दूरदर्शी नेता थे उनके कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में 1993 से 1996 तक सरकार चलायी।
आज उनके जन्म दिवस पर उनकी स्मृतियाँ मेरे दिल में हैं। खुराना जी के व्यक्तित्व और उनकी राजनीतिक कुशलता मुझे ऊर्जा देती थी।उन्ही के दिखाए हुए मार्ग में चल कर मैं इतने वर्षों से जनता कि सेवा कर रहा हूँ।मदनलाल खुराना उस समय दिल्ली के युवाओं के लिए एक आइकॉन थे।