951

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने युद्ध के दिए संकेत, सेना से कहा जंग जितने वाली हो तैयारी

 

शी जिनपिंग एक बार फिर से चीन के राष्ट्रपति चुनें गए. शी जिनपिंग ने गुरुवार को सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की. दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद शी जिनपिंग की यह पहली बैठक थी.

पीएलए की बैठक में शी जिनपिंग ने सेना को साफ-साफ शब्दों में कहा की आर्मी का फोकस सिर्फ जंग जितने के लिए होना चाहियें. जिनपिंग ने यह भी कहा कि हमें इस बात पर भी जोर देना चाहिये कि 2050 तक हम किस तरह वर्ल्ड क्लास मिलिट्री तैयार कर सकें.

आप को बता दे कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बैठक के दौरान सेना की ड्रेस में दिखाई दियें. यह दूसरी बार मौका था जब शी जिनपिंग सेना की ड्रेस में दिखाई दियें. इससें पहले शी जिनपिंग भारत के साथ डोकलाम विवाद के दौरान सेना की ड्रेस में दिखाई दिए थे.

951

विवादों के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे, ताजमहल परिसर में लगाई झाड़ू

 

मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाला ताजमहल पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. विवादों के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच गए हैं. योगी थोड़ी देर में ताजमहल भी जाएंगे. सीएम करीब आधे घंटे तक ताजमहल में रहेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहाँ सफाई अभियान में हिस्सा लिया. योगी ने ताजमहल के परिसर में झाड़ू भी लगाई. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. योगी ने यहां पर कई योजनाओं का निरीक्षण किया और रबर बैराज के निर्माण की घोषणा की.

आप को बता दे कि पिछलें कुछ दिनों से बीजेपी की तरफ से लगातार ताजमहल को लेकर विवादित टिप्पणी की जा रही है. अभी कुछ दिन पहले मेरठ की सरधना सिट से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल के इतिहास पर सवाल खड़े कियें थे.

अभी हाल ही में हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ताजमहल के बाहर बैठकर शिव चालीसा का जाप किया.  जिससे विवाद हुआ. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से यह बात साफ हो जाती है कि ताजमहल ऐतिहासिक धरोहर है.

यमुना नदी रबर चेक डैम की घोषणा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कछपुरा में 22  करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले आगरा की विरासत के संरक्षण के लिए सरकार काम करेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहना है कि यहाँ पर पर्यटन को देखतें हुए स्किल डवलपमेंट का विशेष कार्यक्रम चलाया जायगा. जिससे की यहाँ के युवा पर्यटन के झेत्र में भी रोजगार प्राप्त कर सकें.

सीएम योगी ने गंगाजल प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि एक साल में  पूरे आगरा को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएंगे. यमुना को स्वच्छ रखने के लिए नदी में सीधे गिरने वाले सभी नालों को टेप करने और एसटीपी के जरिए सीवेज ट्रीटमेंट कराने की भी बात कही.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, रबर चेकडैम इस तरह से तैयार कराया जाएगा. जिस पर होकर लोग चार पहिया वाहनों तक से नदी के उस पार आ जा सकेंगे.

950

गुजरात में चुनाव की तारीख की घोषणा, चुनाव में इस बार बीजेपी की राह आसान नहीं

 

चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने बताया कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा. पहला फेस में 89  सीटों के लिए वोटिंग होगा, जोकि 9 दिसंबर को सम्पन्न होगा.

दूसरें फेस में 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी. दूसरें फेस के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जायंगे. और 18 दिसंबर को गुजरात के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के भी नतीजे आयंगे.

आप को बता दे कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि तत्काल प्रभाव से गुजरात में आचार सहिंता लागू हो गई है. ये आचार सहिंता केंद्र सरकार पर भी लागू होगी. और आयोग ने बताया कि चुनाव की हर गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग होगी.

आप को बता दे कि गुजरात का चुनाव इसलियें अहम माना जा रहा है कि अबकि बार गुजरात में बीजेपी कुछ कमजोर नजर आ रही है. इसके कई कारण है. अबकि बार बीजेपी पिछलें 15 सालों में पहली बार नरेंद्र मोदी की अगवाई 
बिना चुनावी मैदान में है.

949

सूर्य पूजा के साथ छठ मैया की पूजा आखिर क्यों, आइये विस्तार से जानें

 

*छठ मैया कौन-सी देवी हैं?*
सूर्य के साथ षष्ठीु देवी की पूजा क्योंा?

कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि छठ या सूर्यषष्‍ठी व्रत में सूर्य की पूजा की जाती है, तो साथ-साथ छठ मैया की भी पूजा क्‍यों की जाती है?

*छठ मैया का पुराणों में कोई वर्णन मिलता है क्‍या?*

वैसे तो छठ अब केवल बिहार का ही प्रसिद्ध लोकपर्व नहीं रह गया है. इसका फैलाव देश-विदेश के उन सभी भागों में हो गया है, जहां इस प्रदेश के लोग जाकर बस गए हैं. इसके बावजूद बहुत बड़ी आबादी इस व्रत की मौलिक बातों से अनजान है.
आगे इन्‍हीं सवालों से जुड़ी *प्रामाणिक जानकारी* विस्‍तार से दी गई है.

948

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना ने दिया ऑपरेशन रिहर्सल को अंजाम

 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के जहाजों को सोमवार को लैंडिंग और टेक-ऑफ कराया गया. जब वायुसेना के वायुयानों ने उड़ान भरी तो वहां का वातावरण युद्ध जैसी स्थिति में बदल गया. जिसे देखने के लिए वहां हजारों की संख्या में लोग आये.

उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन गरज रहे थे. मात्र 15  से 20 सेकेंड में यह विमान लखनऊ-आगरा एक्सप्रसवे पर उतरे.

नजारा देखने वाला था. इस नज़ारे को देखने के लिए वहां उत्तर प्रदेश के अधिकारी और भारतीय वायुसेना के अधिकारीयों के साथ-साथ हजारों लोग भी उपस्थित थे.

वायुसेना ने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए सोमवार को हाइवे पर उड़ान भरी. ऐसा पहली बार हुआ जब उन्नाव के पास बांगरमऊ हाइवे पर 17  विमान ने हाइवे पर टच डाउन किया. इससे पहले जब एक्सप्रेस-वे बन रहा था.  तभी वायुसेना के अनुरोध पर चार किलोमीटर का पैच रनवे की तरह ही तकनीकी तौर पर मजबूत और सॉलिड बनाया गया था.