विवादों के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे, ताजमहल परिसर में लगाई झाड़ू

951

 

मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाला ताजमहल पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. विवादों के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच गए हैं. योगी थोड़ी देर में ताजमहल भी जाएंगे. सीएम करीब आधे घंटे तक ताजमहल में रहेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहाँ सफाई अभियान में हिस्सा लिया. योगी ने ताजमहल के परिसर में झाड़ू भी लगाई. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. योगी ने यहां पर कई योजनाओं का निरीक्षण किया और रबर बैराज के निर्माण की घोषणा की.

आप को बता दे कि पिछलें कुछ दिनों से बीजेपी की तरफ से लगातार ताजमहल को लेकर विवादित टिप्पणी की जा रही है. अभी कुछ दिन पहले मेरठ की सरधना सिट से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल के इतिहास पर सवाल खड़े कियें थे.

अभी हाल ही में हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ताजमहल के बाहर बैठकर शिव चालीसा का जाप किया.  जिससे विवाद हुआ. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से यह बात साफ हो जाती है कि ताजमहल ऐतिहासिक धरोहर है.

यमुना नदी रबर चेक डैम की घोषणा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कछपुरा में 22  करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले आगरा की विरासत के संरक्षण के लिए सरकार काम करेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहना है कि यहाँ पर पर्यटन को देखतें हुए स्किल डवलपमेंट का विशेष कार्यक्रम चलाया जायगा. जिससे की यहाँ के युवा पर्यटन के झेत्र में भी रोजगार प्राप्त कर सकें.

सीएम योगी ने गंगाजल प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि एक साल में  पूरे आगरा को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएंगे. यमुना को स्वच्छ रखने के लिए नदी में सीधे गिरने वाले सभी नालों को टेप करने और एसटीपी के जरिए सीवेज ट्रीटमेंट कराने की भी बात कही.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, रबर चेकडैम इस तरह से तैयार कराया जाएगा. जिस पर होकर लोग चार पहिया वाहनों तक से नदी के उस पार आ जा सकेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आगरा में विश्व बैंक सहायतित यूपी प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अंतर्गत शाहजहां पार्क के पुनर्जीविकरण व आगरा किला और ताज महल के मध्य पैदल पथ के विकास योजना का शिलान्यास किया.

952

मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर आगरा पुलिस के अलावा पीएसी के जवानों को भी मुस्तैद कर दिया गया है. सबसे पहले सीएम योगी ने रबर चैक डैम परियोजना का जायजा लिया. उसके बाद शहर में गरीबों के लिए योजनाओं का शिलान्यास किया.

 योगी के आगरा पहुंचने से पहले शहर को रंग पोत कर संवारा गया था. ताजमहल की ओर जाने वाले रास्तों को 24  घंटों के भीतर नई परत से दोबारा संवारा गया था. सड़कों के किनारे रंगाई पुताई की गई थी. सड़कों पर लगे बिजली के खंबों को दुरुस्त किया गया था.

Add comment


Security code
Refresh