दिल्ली में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, दिल्ली में रोजाना डेंगू से मर रहें लोग

947

 

इन दिनों दिल्ली में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगरपालिका की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह डेंगू के 485 नए मामलें सामने आये थे. जबकि चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे खतरनाक बुखारों में कमी आई है. 

इस सप्ताह में चिकनगुनिया के 40 और मलेरिया के 105 मामलें सामने आये है. आप को बता दे कि डेंगू का प्रकोप दिल्ली में ही नहीं बल्कि दिल्ली से सटे इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

दिल्ली से लगे हुए उत्तर प्रदेश के शहर नॉएडा, गाज़ियाबाद, और ग्रेटर नॉएडा में भी डेंगू वायरस की तरह फैलता जा रहा है. वहीं दिल्ली से लगे हुए हरियाणा के गुरुग्राम में भी इसका आतंक दिखाई दे रहा है. आप को बता दे कि डेंगू वायरस से फैलता है.

आप को बता दे कि दिल्ली में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या हजारों के पार पहुंच गई है. नगर निगम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस मौसम में वेक्टर जनित बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 5220  हो गई है.

वहीं एक अगस्त को सर गंगा राम अस्पताल में डेंगू से 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हुई थी. यह डेंगू से इस साल मौत का पहला मामला था. डेंगू से दो और मौत होने की खबर 16  अक्टूबर को दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) से मिली. एसडीएमसी समूचे शहर के लिये आंकड़ों को सारणीबद्ध करती है.

आप को बता दे कि सरकार पहलें से ही इससें निपटने के लिए तैयार नहीं रहती है. सरकार तब जागती जब कोई मरनेवालों की संख्या में बड़ी बदोतरी हो या अस्पताल मरीजों से भर जाये.

अगर सरकार पहलें से ही तैयारी कर ले तो अब रोजाना दिल्ली में डेंगू से पीड़ित मरीजों के मौत हो रही है. उन होने वाली मौतो पर लगाम लग सकें.

हर बार की तरहा सिर्फ बजट पास होता है लेकिन आम जनता तक कुछ नहीं पहुँचता. आप को बता दे कि दिल्ली में जगह-जगह कचरे के ढेर पड़े मिलेंगे. जिससे से गन्दगी फैलती है. और गन्दगी से बीमारी फैलती है.

आप को बता दे कि निगम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते सप्ताह में सबसे अधिक मामले दिल्ली की पॉश इलाकों वाली दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से हैं. यहां बीते सप्ताह 58 मरीज सामने आए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर 34  मरीजों के साथ उत्तरी दिल्ली नगर निगम है. तीसरे स्थान पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम है.

Add comment


Security code
Refresh