कचरे को लेकर एनजीटी की बड़ी कार्यवाहीं, दिल्ली के चार रेलवे स्टेशनों पर लगाया 1-1 लाख का जुर्माना

946

 

कचरे को लेकर एनजीटी ने बड़ी कार्यवाहीं की है. एनजीटी ने दिल्ली के चार रेलवे स्टेशनों पर 1-1 लाख रूपयें का जुर्माना लगाया है. एनजीटी ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का पालन न करने पर इन रेलवे स्टेशनों पर कार्रवाई की है.

आप को बता दे कि दिल्ली के चार रेलवे स्टेशन विवेक विहार, आंनद विहार, शाहदरा, शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन को जुर्माना लगाया है. ये सभी राजधानी के छोटे रेलवे स्टे शन हैं.

आप को बता दे कि सॉलिड कचरे के निस्तावरण के लिए सॉलिड वेस्टा मैनेजमेंट का पालन करना होता है. इसके तहत ही वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए कचरे का निस्तानरण भी करना  होता है. 

लेकिन इन चारों रेलवे स्टेकशनों पर कचरे के प्रबंधन की कोई व्य वस्थाम नहीं है. साथ ही टॉयलेट आदि भी साफ नहीं है. इसी कारण से एनजीटी ने जुर्माना लागाया है.

इससे पहले भी एनजीटी इस तरह की कार्यवाहीं कर चुका है. इससे पहलें एनजीटी ने कचरे को लेकर बड़े-बड़े होटलों पर कार्यवाहीं की थी. एनजीटी ने दिल्ली के कई बड़े होटलों को फटकार लगाई थी. और इन होटलों पर जुर्माना भी लगाया गया था. इस लिस्ट में राजधानी के कई बड़े होटल शामिल थे.

जिन होटलों पर जुर्माना लगाया गया उनमें होटल ललित, ताज पैलेस, क्राउन प्लाजा जैसे बड़े होटल शामिल थे. एनजीटी ने इन होटलों पर 3  से 7 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया था.

आप को बता दे कि हाल ही में दिल्ली के प्रदुषण को देखतें हुए. सुप्रीमकोर्ट ने दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी थी. दिल्ली ही हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. जिससें दमा और कई तरह की बीमारी फैल रही है. 

Add comment


Security code
Refresh