बीसीसीआई ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म भूषण के लिए नामित किया है. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, बीसीसीआई की ओर से सिर्फ एक नाम दिया गया है,. वह नाम एमएस धोनी का है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, उनके नाम को लेकर कोई मत भेद नहीं था. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्वकप और 2011 का विश्वकप जीता है और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है. धोनी वनडे क्रिकेट में 10000 रनों के करीब है. धोनी 302 वनडे और 90 टेस्ट खेल चुके है. इस समय उनसे अच्छी च्वाइस कोई नहीं थी.
धोनी ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाप 300 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया था. इसी के साथ वनडे में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के एक मात्र विकेट कीपर बने थे. बता दें की हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही वनडे में एमएस धोनी ने 88 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. ये उनका 100 वां अर्धशतक था. धोनी अभी तक 302 वनडे मैचों में 9737 रन बना चुके है. जिसमे 10 शतक और 66 अर्धशतक शामिल है.
महेंद्र सिंह धोनी को इससे पहले भी खेल रत्न, पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है. वो पद्म भूषण पाने वाले 11 क्रिकेटर होंगे इससे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी यह सम्मान मिल चुका है.