210

BCCI ने पद्म भूषण के लिए भेजा धोनी का नाम, ये सम्मान पाने वाले 11वें क्रिकेटर होंगे

बीसीसीआई ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म भूषण के लिए नामित किया है. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, बीसीसीआई की ओर से सिर्फ एक नाम दिया गया है,. वह नाम एमएस धोनी का है. 


बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, उनके नाम को लेकर कोई मत भेद नहीं था. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्वकप  और 2011 का विश्वकप जीता है और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है. धोनी वनडे क्रिकेट में 10000 रनों के करीब है. धोनी 302 वनडे और 90 टेस्ट खेल चुके है. इस समय उनसे अच्छी च्वाइस कोई  नहीं थी.


धोनी ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाप 300 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया था. इसी के साथ वनडे में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के एक मात्र विकेट कीपर बने थे. बता दें की हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही वनडे में एमएस धोनी ने 88 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. ये उनका 100 वां अर्धशतक था. धोनी अभी तक 302 वनडे मैचों में 9737 रन बना चुके है. जिसमे 10 शतक और 66 अर्धशतक शामिल है.


महेंद्र सिंह धोनी को इससे पहले भी खेल रत्न, पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है. वो पद्म भूषण पाने वाले 11 क्रिकेटर होंगे इससे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी यह सम्मान मिल चुका है.

1100

अमेरिका के प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में बोले राहुल: रोजगार सृजन में कांग्रेस फेल रही, अब मोदी सरकार भी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय समय अनुसार मंगलवार देर रात अमेरिका की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाकात की. इस संवाद के दौरान राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर वार किया. राहुल बोले कि मोदी सरकार अभी तक रोजगार पैदा करने में फेल रही है. रोजगार भारत में सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि अगर एक देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाता है तो वह उसे कोई विजन भी नहीं दे सकता है. 

राहुल गांधी ने बेरोजगारी के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर कम खर्च कर रही है. 

उन्होंने कहा, "डीसेंट्रलाइजेशन हमेशा अच्छा होता है. लेकिन बात सिर्फ डीसेंट्रलाइजेशन की नहीं है, बल्कि सही मात्रा में और उचित स्तर पर डीसेंट्रलाइजेशन की जरूरत है."

राहुल ने कहा कि पूरी दुनिया से तुलना करे तो बीते कुछ दशक में भारत जितनी बड़ी संख्या में लोगो को गरीबी से निकालने में सफल रहा है.उतना और कोई देश नहीं. राहुल ने फंडामेंटल स्ट्रक्चर पर अपनी चिंता भी जाहिर की. राहुल ने कहा की भारत में जब भी बड़े बदलाव हुए है. तो उन बदलावों के पीछे प्रवासी भारतीयो की बड़ी भूमिका रही है.

 पैदा हो रही सिर्फ 450 नौकरियां

1200

उन्होंने ने कहा कि रोजाना करीब 30000 युवा जॉब मार्केट में आते है. लेकिन आज सिर्फ 450 युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी के मेक इन इंडिया प्रोग्राम पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका मेक इन इंडिया प्रोग्राम का फोकस सिर्फ बड़े बिजनेस पर है. जवकि  इसकी बजाय छोटे-छोटे कारोबार को बढ़ावा दिया जाना चाहिए/


राहुल गांधी ने कहा कि भारत में ध्रुवीकरण की राजनीति एक बड़ी चुनौती है. राहुल गांधी ने कहा कि चीन की दुनिया की तरफ एक खास दूरदृष्टि है. यह बहुत स्पष्ट है. देश की राजनीति माहौल पर राहुल गांधी ने कहा, “राजनीतिक प्रणाली का केंद्रीयकरण आज की तारीक में भारत की केंद्रीय समस्या है. कानून  निर्माण की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाए जाने की जरूरत है

.
अगले सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, “चुनौतियां आती रहती है और उन चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहने की जरुरत है. मेरे ख्याल से कुछ बड़ी चुनौतियां सामने आ रही है. लेकिन मुझे लगता है. उन चुनौतियों से लड़ने में सिस्टम में कुछ कमियां नजर आ रही है.  

Untitled 2

सियाचिन में जवानों ने छेड़ी नई तरह की 'जंग', 4000 सैनिक लेंगे हिस्सा

दुनिया के सबसे ऊंचे जंग के मैदान सियाचिन में सैनिक एक नई जंग की शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन इस बार जंग किसी दुश्मन सेना से नहीं है. इस बार भारतीय सैनिक सियाचिन क्षेत्र में फैले कई टन कचरे की सफाई करेंगे/ 17  सितंबर से शुरू होने वाला यह अभियान अगले 15 दिन तक चलेगा. इस अभियान में करीब 4000 सैनिक हिस्सा लेंगे. सैनिक सियाचिन की पहाड़ियों में फैले कचरे की सफाई करेंगे जिसमें पैकिंग मटेरियल और बैरेल जैसा कचरा शामिल है. इस अभ्यास को सैनिक 9500 फुट – 21000 फुट की ऊंचाई पर स्थित बेस कैंप और फॉरवर्ड पोस्ट में क्रमबद्ध तरीके से चलाएंगे. उत्तर और दक्षिण ध्रुव के बाद सियाचिन सबसे बड़ा ग्लेस्यिर है, लेकिन इसमें से सियाचिन सबसे ज्यादा गंदा रहता है. मानव अपशिष्ट ,प्लास्टिक खाली तोफखाने गोला बारूद के बक्से,  और खाद्य पदार्थ के पैकेट के कचरे ने इस ठंडे प्रदेश को दुनिया का सबसे  प्रदूषित' स्थान बना दिया है. अक्टूबर 2014 में स्वच्छ भारत अभियान के दौरान इस क्षेत्र से 63 टन से अधिक कचरा निकाला गया था.सियाचिन में 

Satender

नेपाल में देखी गयी हनीप्रीत,सादा लिबास में पहुंची हरियाणा पुलिस

इसके बाद सादा लिबास मे हरियाणा पुलिस के जवान छापेमारी कर रहे है. उनके साथ नेपाल पुलिस 
भी है. वहीं नेपाल पुलिस की सीबीआईडी की स्पेशल टीम भी बॉर्डर पर पहुंच गई है.नेपाल पुलिस का दावा है कि उसका चेहरा नेपाली लड़कियों से मिलता-जुलता है.इसलिये हनीप्रीत को खोजने में परेशानी हो रही है/ बता दे कि नेपाल के पोखरा के पास है डेरा सच्चा सौदा का आश्रम है नेपाल पुलिस ने वही आस पास होने की आसंका लगाई है वही पुलिस ओर  एसएसबी के जवान हनीप्रीत की तस्वीरें चपका रहे हैं. नेपाल के काठमांडू में भी डेरा की प्रॉपर्टी है और वहां भी गुरमीत के हजारों भक्त हैं. बता दे की भूकंप के दौरान बाबा ने छह हजार ट्रक राहत सामग्री नेपाल में भेजी थी/ बता दे की पुलिस की मोस्टवांटेड लिस्ट में हनीप्रीत का नाम है/ पुलिस ने शहर_ शहर उसके फोटो लगवा रखी है साथ ही साथ पुलिस ने उस पर ईनाम भी घोषित कर रखा है जब गुरमीत को पुलिस हेलीकॉप्टर से रोहतक जेल तव से ही हनीप्रीत लापता है गौरतलब है कि हनीप्रीत के नेपाल भागने की पुख्ता जानकारी  उदयपुर में सेक्टर 14, नाकोड़ा नगर से गिरफ्तार प्रदीप गोयल ने दी थी/ हरियाणा पुलिस की एसआईटी और उदयपुर की स्पेशल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आये प्रदीप गोयल ने दावा किया की हनीप्रीत नेपाल भाग चुकी है लेकिन ये खुलासा नहीं हो सका है की हनीप्रीत अकेली गई या कोई और भी उसके साथ है/ उसकी मदद क़िस ने की और वह किस तरह नेपाल गई/ इन सभी सवालों और प्रदीप के बयानों की पुष्टि पुलिस कर रही है उदयपुर की पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप गोयल मूल रूप से हरियाणा का है/ व्यवसाय के सिलसिले में वह हरियाणा से उदयपुर आकर परिवार के साथ रहने लगा था।सेक्टर-14, नाकोड़ा नगर रह रहा था/  

390

पेट्रोलः ठगी का गुप्त पैंतरा

पर्यटन राज्यमंत्री अल्फोंस ने फिर एक अजीब-सा बयान दे दिया है। उन्होंने पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को ठीक बताते हुए कह दिया कि कार और मोटर साइकिल वाले भूखे थोड़े ही मर रहे हैं, जो पेट्रोल पर चार-पांच रु. ज्यादा नहीं खर्च कर सकते। इसी तरह का बयान उन्होंने गोमांस-भक्षण पर दे दिया था लेकिन मैं उन्हें खूब जानता हूं। वे चाटुकारिता की कला के महापंडित हैं।

इन विवादास्पद बयानों के साथ-साथ वे नरेंद्र मोदी की खुशामद में मक्खन का हिमालय पिघला देते हैं ताकि वे निकालें न जाएं। अल्फोंस एक योग्य अफसर रहे हैं। वे मंत्री के तौर पर बेहतर काम करके दिखा सकते हैं, बशर्ते कि अपनी वाणी पर ज़रा संयम रखें।

जहां तक पेट्रोल की कीमत का सवाल है, सरकार की नीति बिल्कुल गलत है। रोज़-रोज़ उसके भाव को घटाना-बढ़ाना शुद्ध बेईमानी है। ठगी है। जब भाजपा सरकार बनी थी तो तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6000 रु. प्रति बेरल थी, अब वह 3000 रु. बेरल हो गई है। इस हिसाब से आज भारत में पेट्रोल 30-35 रु. लीटर बिकना चाहिए लेकिन उसे 80 रु. लीटर कर दिया गया है। पेट्रोल पर सवा सौ प्रतिशत और डीजल पर पौने चार सौ प्रतिशत टैक्स ठोक दिया गया है।