नेपाल में देखी गयी हनीप्रीत,सादा लिबास में पहुंची हरियाणा पुलिस

Satender

इसके बाद सादा लिबास मे हरियाणा पुलिस के जवान छापेमारी कर रहे है. उनके साथ नेपाल पुलिस 
भी है. वहीं नेपाल पुलिस की सीबीआईडी की स्पेशल टीम भी बॉर्डर पर पहुंच गई है.नेपाल पुलिस का दावा है कि उसका चेहरा नेपाली लड़कियों से मिलता-जुलता है.इसलिये हनीप्रीत को खोजने में परेशानी हो रही है/ बता दे कि नेपाल के पोखरा के पास है डेरा सच्चा सौदा का आश्रम है नेपाल पुलिस ने वही आस पास होने की आसंका लगाई है वही पुलिस ओर  एसएसबी के जवान हनीप्रीत की तस्वीरें चपका रहे हैं. नेपाल के काठमांडू में भी डेरा की प्रॉपर्टी है और वहां भी गुरमीत के हजारों भक्त हैं. बता दे की भूकंप के दौरान बाबा ने छह हजार ट्रक राहत सामग्री नेपाल में भेजी थी/ बता दे की पुलिस की मोस्टवांटेड लिस्ट में हनीप्रीत का नाम है/ पुलिस ने शहर_ शहर उसके फोटो लगवा रखी है साथ ही साथ पुलिस ने उस पर ईनाम भी घोषित कर रखा है जब गुरमीत को पुलिस हेलीकॉप्टर से रोहतक जेल तव से ही हनीप्रीत लापता है गौरतलब है कि हनीप्रीत के नेपाल भागने की पुख्ता जानकारी  उदयपुर में सेक्टर 14, नाकोड़ा नगर से गिरफ्तार प्रदीप गोयल ने दी थी/ हरियाणा पुलिस की एसआईटी और उदयपुर की स्पेशल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आये प्रदीप गोयल ने दावा किया की हनीप्रीत नेपाल भाग चुकी है लेकिन ये खुलासा नहीं हो सका है की हनीप्रीत अकेली गई या कोई और भी उसके साथ है/ उसकी मदद क़िस ने की और वह किस तरह नेपाल गई/ इन सभी सवालों और प्रदीप के बयानों की पुष्टि पुलिस कर रही है उदयपुर की पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप गोयल मूल रूप से हरियाणा का है/ व्यवसाय के सिलसिले में वह हरियाणा से उदयपुर आकर परिवार के साथ रहने लगा था।सेक्टर-14, नाकोड़ा नगर रह रहा था/  

Add comment


Security code
Refresh