942

ताजमहल को लेकर संगीत सोम के बयान पर, ओवैसी ने किया पलटवार पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

 

हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी विधायक संगीत सोम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक  है कि जिसने सविंधान की शपथ ली है? वह अहंकार और अज्ञानता से बात कर रहा है.

बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल पर विवादित बयान दिया था. संगीत सोम ने कहा था कि ताजमहल को गद्दारों द्धारा बनवाया गया है. ताजमहल हमारी संस्कृती का हिस्सा नहीं है.

यूपी के मेरठ जिले की सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम का यह भी कहना है कि ताजमहल बनवाने वाले ने अपने बाप को भी कैद किया था. और उत्तर प्रदेश और भारत से हिन्दुओं सर्वनाश करने का काम किया.

940

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ब्लू वैगनआर चोरी, गृह मंत्रालय ने दिये आदेश

 

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार की चोरी का मामला सुर्खियों में है.
उधर  कार की तलाश में गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने मेरठ के सोतीगंज समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई  लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

आप को बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने से पहले इसी गाड़ी इस्तेमाल करते थे. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होनें यह इस गाड़ी का इस्तेमाल करना छोड दिया था.

आप को बता दें कि  दिल्ली सचिवालय के बाहर खड़ी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पुरानी नीले रंग की कार चोरी हो गई. उस कार का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता वंदना कुमारी कर रही थी. वह मीडिया सेल में तैनात है.

939

इलाहबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के जजमेंट पर दी टिप्पणी, कहा गणित के टीचर और फिल्म डायरेक्टर जैसा किया व्यवहार

 

देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री में कल इलाहबाद हाईकोर्ट ने आरुषि के माता पिता को बरी कर दिया. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में निचली अदालत के फैसले को लेकर कठोर टिप्पणी की है.

हाईकोर्ट ने कहा कि निचली अदालत ने परिस्थिति साक्ष्यों के आधार पर ही फैसला सुना दिया. इलाहबाद हाईकोर्ट ने कहा कि हत्या की वजह को लेकर स्थिती साफ़ नहीं है. हाईकोर्ट का कहना है कि सीबीआई अदालत ने कानून के बुनियादी नियम की अनदेखी की है.

हाईकोर्ट ने सीबीआई के जज पर टिप्पणी करतें हुए कहा कि सीबीआई कोर्ट के जज को ऐसा लगता है कि कानून की सही तरह से जानकारी तक नहीं थी. हाईकोर्ट ने कहा कि आरुषि मामलें को मैथ की प्रोब्लम की तरह से सॉल्व किया. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था.

938

एक और पाकिस्तानी के लिए वीजा जारी करेंगी सुषमा स्वराज, पाकिस्तानी महिला गुर्दे की बीमारी का इलाज भारत में कराना चाहती है

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह एक पाकिस्तानी महिला को भारत में इलाज के लिए वीजा जारी करेंगी. दरअसल एक पाकिस्तानी महिला ने विदेश मंत्रालय से वीजा के लिए गुजारिस की थी. महिला ने कहा था कि वह अपनी गुर्द का इलाज भारत में कराना चाहती है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज महिला के लिए वीजा जारी करेंगी. इससे पहले महिला नीलमा गफ्फार के पति ने विदेश मंत्री से उसके लिए वीजा की मंजूरी देने का अनुरोध किया था. 

अनुरोध के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनको वीजा जारी कर दिया था. जिसके बाद नीलमा गफ्फार के पति ने ट्वीट कर धन्यवाद दिया था. सीमा पर आतंकवाद और दोनों देशों के बीच तनाव के बाद भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कई पाकिस्तानी नागरिको को मडिकल वीजा देने पर विचार कर रही है. सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर महिला की तस्वीर डालते हुए लिखा कि हम भारत में उनकें इलाज के लिए वीजा दे रहें है.

937

एफटीटीआई के नए चेयरमैन के रूप में चुनें गए अनुपम खेर, गजेंद्र चौहान की जगह लेंगे

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीटी आई) पुणे के नए चेयरमैन होंगे. उनकी नियुक्ति की घोषणा बुधवार को की गई है. बालीवुड एक्टर अनुपम खेर कई फिल्मों में काम कर चुकें है.

अनुपम खेर को 2004 में पद्मश्री और 2016 में पद्म भूषण जैसे बड़े सम्मान से समानित किया जा चूका है. वहीं अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद भी है.

अनुपम खेर को इस पद के लिए चुनें जाने पर किरण खेर ने ट्वीट कहा कि एफटीटीआई के अध्यक्ष चुनें जाने के लिए आप को बहुत-बहुत बधाई. में जानती हूँ कि आप शानदार काम करोंगे.