विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह एक पाकिस्तानी महिला को भारत में इलाज के लिए वीजा जारी करेंगी. दरअसल एक पाकिस्तानी महिला ने विदेश मंत्रालय से वीजा के लिए गुजारिस की थी. महिला ने कहा था कि वह अपनी गुर्द का इलाज भारत में कराना चाहती है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज महिला के लिए वीजा जारी करेंगी. इससे पहले महिला नीलमा गफ्फार के पति ने विदेश मंत्री से उसके लिए वीजा की मंजूरी देने का अनुरोध किया था.
अनुरोध के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनको वीजा जारी कर दिया था. जिसके बाद नीलमा गफ्फार के पति ने ट्वीट कर धन्यवाद दिया था. सीमा पर आतंकवाद और दोनों देशों के बीच तनाव के बाद भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कई पाकिस्तानी नागरिको को मडिकल वीजा देने पर विचार कर रही है. सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर महिला की तस्वीर डालते हुए लिखा कि हम भारत में उनकें इलाज के लिए वीजा दे रहें है.
कुछ हफ्ते पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि भारत में इलाज के लिए वीजा मागंने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को उनके वीजा आवेदन पत्रों के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सलहाकार सतराज अजीज द्धारा सिफारिश पत्र भी होना चाहिए.
लेकिन जानकारी के मुताबिक उन्होंने सिफारिश पत्र देने से मना कर दिया. सीमा पर लगातार आतंकवाद करने के बाद भी भारत पाकिस्तानी नागरिकों की मदद कर रहा है. पाकिस्तान को भारत से कुछ सीखना चाहिए.
अभी तक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कई पाकिस्तानी नागरिकों के इलाज के लिए मेडिकल वीजा दिया है. सुषमा स्वराज सोशल मिडिया पर सक्रिय रहती है. भारत के बाहर भी भारतीयों की मदद के लिए भी तैयार रहती है.
कुछ दिन पहले भी भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऐसे ही एक पाकिस्तानी नागरिक को जिगर प्रत्यारोपण के लिए वीजा दिया था. स्वराज ने पाकिस्तान निवासी हामिद अली अशरफ को जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा हां हम भारत में आपके पिता के जिगर प्रत्यारोपण की सर्जरी के लिए वीजा दे रहे हैं.