दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ब्लू वैगनआर चोरी, गृह मंत्रालय ने दिये आदेश

940

 

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार की चोरी का मामला सुर्खियों में है.
उधर  कार की तलाश में गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने मेरठ के सोतीगंज समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई  लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

आप को बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने से पहले इसी गाड़ी इस्तेमाल करते थे. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होनें यह इस गाड़ी का इस्तेमाल करना छोड दिया था.

आप को बता दें कि  दिल्ली सचिवालय के बाहर खड़ी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पुरानी नीले रंग की कार चोरी हो गई. उस कार का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता वंदना कुमारी कर रही थी. वह मीडिया सेल में तैनात है.

वंदना की शिकायत पर आइपी एस्टेट थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच में कई टीमें लगा दी हैं. घटना बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे की है. कार सचिवालय के गेट के ठीक सामने सड़क किनारे खड़ी थी. तभी चोर कार ले भागे.

पुलिस सचिवालय के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है. दिल्ली नंबर की उक्त वैगन आर कार केजरीवाल के नाम से पंजीकृत है. मुख्यमंत्री बनने तक केजरीवाल इसी कार का इस्तेमाल करते थे. इसके बाद इस कार का इस्तेमाल वंदना करने लगी. 

बताया जा रहा है कि केजरीवाल की कार को तलाशना दिल्ली पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस कार की तलाश में उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंच गई है. मेरठ का सोतीगंज बाजार इलाका कार चोरी के बाद उसके पुर्जे के लिए बदनाम है. यही वजह है कि पुलिस यहां भी जांच के लिए पहुंच गई है.

 

Add comment


Security code
Refresh