971

सेना की बड़ी कार्यवाहीं, पुलवामा मुठभेड़ में मसूद अजहर का भतीजा ढेर, सेना का एक जवान भी शहीद

 

 पुलवामा  में सेना ने मार गिराए तीन आतंकवादियों में से एक जैश-ए-मुहम्मद के मुखिया मसूद अज़हर का भतीजा है. जिसका नाम तल्हा राशिद बताया जा रहा है. इसके पास से M4  राइफल मिली है.

जिसका इस्तेमाल अफ़ग़ानिस्तान में नॉटो सेना करती आई हैं. जम्मू पुलिस ने कहा  कि यह मालूम हुआ है. कि पुलवामा के अगलार में मुठभेड़ में मारे गए दो विदेशी समेत तीन आतंकवादियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर का भतीजा तल्हा रशीद है.

विक्टर बल के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल बी एस राजू ने भी इस बात की पुष्टि की है. उनका कहना है कि ऐसी रिपोटें हैं कि मारे गए आतंकवादियों में अजहर का भतीजा भी शामिल है.

970

दिल्ली एनसीआर में हवा हुई जहरीली, आज प्रदुषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा

 

दिल्ली एनसीआर में हवा जहरीली हो गई है. आज दिल्ली और एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है. और प्रदुषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि ये स्मॉग है. जो प्रदूषण की वजह से होता है. हालात कुछ ऐसे हैं कि थोड़ी दूर तक देखना भी मुश्किल हो रहा है.

प्रदूषकों से पैदा हुई धुंध की चादर ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है. दिल्ली से लगे हुए नॉएडा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. नॉएडा में भी कोहरा छाया हुआ है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का कहना है कि हवा में नमी का बढ़ा हुआ स्तर स्थानीय स्रोतों से होने वाले उत्सर्जन से मिल गया है. और हवा नहीं बहने के कारण इसने शहर को अपनी चपेट में ले लिया है.

सीपीसीबी की वायु प्रयोगशाला के प्रमुख दीपांकर साहा ने कहा कि  पूरी तरह शांत स्थिति और हवा के बिल्कुल नहीं बहने की वजह से ऐसी स्थिति हुई है. 

वहीं पड़ोसी राज्यों से भी पंजाब और हरियाणा से अभी शहर में हवा नहीं आ रही है. लेकिन जब दोनों राज्यों से हवा आनी शुरू होगी. तो हालात और बिगड़ेंगे. क्योंकि पंजाब और हरियाणा में जोर शोर से धान की पराली जलाई जा रही है.

969

सोशल मीडिया पर योगी की तेज रफ्तार, फेसबुक पर योगी के 44 लाख फोलोअर

 

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ हर जगह छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है. कि लोग दंग हैं. 
पिछले डेढ़ महीने में फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब सहित सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर योगी की धूम मची हुई है. 19  मार्च को शपथ लेने के दिन फेसबुक पर जहां 15,259 लोग उन्हें फालो कर रहे थे. वहीं शनिवार की शाम उनके फालोअर्स की तादाद 43.99 लाख हो गई.

इसी अवधि में ट्विटर पर मुख्यमंत्री के फालोअर्स की संख्या 2644  से 4.55 लाख हो गई। गूगल ट्रेंड में भी योगी का ग्राफ बुलंद है. देश और दुनिया के तमाम शहरों से लोग गूगल पर उन्हें, गोरक्षपीठ और नाथ पंथ को सर्च कर रहे हैं.

यूट्यूब पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़े वीडियो की बाढ़ आई हुई है. कई चैनल्स पर उनके पुराने वीडियो को नए शीर्षक के साथ नए कलेवर में अपलोड किया गया है. उनसे जुड़े नए-पुराने वीडियो खूब देखे जा रहे हैं.

968

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर, 8 नवंबर को काला दिवस मनाने की घोषणा की

 


नोटबंदी की सालगिरह पर सरकार और विपक्ष में आर-पार की लड़ाई चल रही है. विपक्ष इसे काला दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. और वहीं केंद्र सरकार इसे एंटी ब्लैक मनी डे के रूप में मनाएगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार सुबह ट्वीट कर नोटबंदी पर हमला बोला. उन्होनें ट्वीट करते हुए कहा कि नोटबंदी एक त्रासदी थी. 

ममता का कहना है कि हम लोग इस घोटाले का एक साल पूरा होने पर प्रदर्शन करेंगे. मैं आपसे अपील करती हूं. कि इस दिन अपनी ट्विटर प्रोफाइल को भी ब्लैक करें और विरोध करें.
 
ममता बनर्जी ने जीएसटी पर निशाना साधते हुए जीएसटी को नया नाम दिया. उन्होनें लिखा कि ग्रेट सेल्फिश टैक्स लोगों को परेशान करने के लिए है. इससे पहले राहुल गांधी ने भी जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया था.

421

कपिल मिश्रा ने पत्र लिखकर कहा, सत्य-धर्म के लिए चुप्पी तोड़ें कुमार विश्वास

दिल्ली  सरकार  में  मंत्री  रहे  कपिल मिश्रा  ने  डॉक्टर  कुमार विश्वास  को  आम आदमी  पार्टी (AAP)  में  चल  रहे  घमासान  और  उनकी  चुप्पी  को  लेकर  खुला  पत्र लिखा  है. कपिल  ने  खत  में  हवाला  कारोबार,  नोटबन्दी,  सर्जीकल  स्ट्राइक  और  गोआ- पंजाब  चुनाव  जैसे  तमाम  मुद्दों  पर  अपनी  राय  रखते  हुए  कुमार विश्वास  से सवाल  पूछा  है.  कपिल  ने  कुमार  विश्वास   की  चुप्पी  को  सत्य- धर्म  की  हानि बताते  हुए  लिखा  है.

आदरणीय कुमार भैया

कहां  रुके  हो?  क्यों  फंसे  हो?  क्या  दुविधा  है?  कैसी  असमंजस?  किस  उम्मीद और  किस  आशा  में? आज  कुछ  बातें  खुलकर  लिख  रहा  हूं. थोड़ा  लंबा  पत्र  है  पर पढ़ना  जरूर.