सेना की बड़ी कार्यवाहीं, पुलवामा मुठभेड़ में मसूद अजहर का भतीजा ढेर, सेना का एक जवान भी शहीद

971

 

 पुलवामा  में सेना ने मार गिराए तीन आतंकवादियों में से एक जैश-ए-मुहम्मद के मुखिया मसूद अज़हर का भतीजा है. जिसका नाम तल्हा राशिद बताया जा रहा है. इसके पास से M4  राइफल मिली है.

जिसका इस्तेमाल अफ़ग़ानिस्तान में नॉटो सेना करती आई हैं. जम्मू पुलिस ने कहा  कि यह मालूम हुआ है. कि पुलवामा के अगलार में मुठभेड़ में मारे गए दो विदेशी समेत तीन आतंकवादियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर का भतीजा तल्हा रशीद है.

विक्टर बल के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल बी एस राजू ने भी इस बात की पुष्टि की है. उनका कहना है कि ऐसी रिपोटें हैं कि मारे गए आतंकवादियों में अजहर का भतीजा भी शामिल है.

आपको बता दे कि अगलार इलाके में आतंकवादियों के साथ सेना की भीषण मुठभेड़ हुई थी. जिसमे सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था.

आतंकवादीयों के पास से सुरक्षाबलों ने दो एके-47  राइफल के अलावा एम4 राइफल भी बरामद की है.जिसका अफगानिस्तान और इराक में युद्ध में ज्यादातर अमेरिकी सेना इस्तेमाल करती है.

वहीं आर्मी चीफ विपिन रॉवत ने कहा है कि चाहे वो मसूद अजहर का भतीजा हो या कोई और हमारा मकसद है आतंकवाद को समाप्त करना. और हम आतंकवाद के खिलाफ करवाई कर रहे हैं.  आतंकवादी कोई भी हो किसी भी मजहब का हो हमें उससे कोई मतलब नही है. और इस तरह के अभियान होते रहेंगे. 

जो गन आतंकवादियो से बरामद हुई है वो इस बात का संकेत है की आतंकिवादियो को सीमा पार से समर्थन मिल रहा है.

Add comment


Security code
Refresh