यूपी के रायबरेली में एनटीपीसी प्लांट के अंदर विस्फोट, धमाके में कई लोगों की गई जान

961

 

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित एनटीपीसी प्लांट में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. प्लांट के यूनिट नंबर 6  में बॉयलर फटने से हुए हादसे में अब तक 20  लोगों की मौत की पुष्टि हो पाई है. और इस हादसे में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में लगभग 200 लोग घायल हुए. और 9 लोग बुरी तरहा झुलस गए है. जिन्हें लखनऊ सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है.

वहीं एनटीपीसी ने घटना के जाँच के आदेश दे दिए है. राहत और बचाव के लिए एनडीआरफ की टीम ऊंचाहार पहुंच चुकी है. प्रशासन ने  इस इलाकें में उपलब्ध सभी एम्बुलेंस  को घटना स्थल पर तैनात कर दिया है.

आपको बता दे कि सभी घायलों का इलाज रायबरेली के जिला अस्पताल में चल रहा है. जिले के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर मोजूद है.

हादसे की गंभीरता को देखते हुए ऊंचाहार सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को आपातकालीन ड्यूटी पर बुला लिया गया है.

आपको बता दे कि एनटीपीसी में सीआरपीएफ की कई कंपनियां तैनात की गई है. और मीडिया सहित सभी बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

सरकार ने मृतकों को उनके परिजनों को 2-2  लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया. सभी घायलों का इलाज सरकार अपने खर्च से कराएगी. यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ था.

962

राहुल गांधी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात दौरा बीच में ही छोड़कर रायबरेली पहुंचे उन्होनें वहां रायबरेली में स्थित जिला अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की.

घायलों से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी संवेदना संदेश में कहा है कि वे स्वयं आना चाहती थी.  

लेकिन अस्वस्थ होने के कारण आपके बीच नहीं पहुंच पा रही हूं. राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेसी सक्रिय हो गए हैं. वह गुजरात के सूरत का दौरा छोड़कर एनटीपीसी ऊंचाहार आ रहे हैं.

 

Add comment


Security code
Refresh