गाजियाबाद के जिलाधिकारी श्री अजय शंकर पांडेय दिनांक 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे और पहले घर पर ही इलाज ले रहे थे। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 30 अप्रैल को उन्हें बुखार, सांस लेने में तकलीफ, गला खराब होने की वजह से चिकित्सकों की सलाह पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी की स्वास्थ्य देखभाल में लगे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी के प्रबंधन से संपर्क साध कर श्री पांडेय के भर्ती होने एवं आई सी यू की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए जिसे हॉस्पिटल ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत व्यवस्था कर दी। तत्पश्चात जिलाधिकारी के स्यास्थ्य का यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी के डॉक्टरों ने निरीक्षण कर पाया कि उन्हें आई सी यू की आवश्यकता नहीं है। जिलाधिकारी ने तत्काल आई सी यू बेड किसी और जरूरतमंद को देने के लिए कहा और स्वयं के लिए सिंगल रूम भी मना कर दिया और सेमी प्राइवेट रूम में एक अन्य कोविड पॉजिटिव मरीज के साथ रूम साझा किया।