78056673

गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने कोरोना से जंग जीती

in WELLNESS

गाजियाबाद के जिलाधिकारी श्री अजय शंकर पांडेय दिनांक 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे और पहले घर पर ही इलाज ले रहे थे। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 30 अप्रैल को उन्हें बुखार, सांस लेने में तकलीफ, गला खराब होने की वजह से चिकित्सकों की सलाह पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी की स्वास्थ्य देखभाल में लगे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी के प्रबंधन से संपर्क साध कर श्री पांडेय के भर्ती होने एवं आई सी यू की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए जिसे हॉस्पिटल ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत व्यवस्था कर दी। तत्पश्चात जिलाधिकारी के स्यास्थ्य का यशोदा हॉस्पिटल   कौशाम्बी के डॉक्टरों ने निरीक्षण कर पाया कि उन्हें आई सी यू की आवश्यकता नहीं है। जिलाधिकारी ने तत्काल आई सी यू बेड किसी और जरूरतमंद को देने के लिए कहा और स्वयं के लिए सिंगल रूम भी मना कर दिया और सेमी प्राइवेट रूम में एक अन्य कोविड पॉजिटिव मरीज के साथ रूम साझा किया। 

Written by capital khabar
Hits: 650
13

गर्मियों में इम्यूनिटी बढ़ाएं, रखें खानपान का ख्याल

in WELLNESS

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों में भय पैदा कर दिया है। रोज संक्रमित लोगों की बढ़ती भीड़ और मौसम में गर्मी के दौरान हमें अपने खानपान पर खास ख्याल रखने की आवश्यकता है जिससे न केवल हमारी रोग प्रतिरोधक बढ़ेगी बल्कि हमें गर्मी से भी राहत मिलेगी। 

तीखी गर्मी और चिलचिलाती धूप हमें न केवल थकाती है बल्कि परेशान भी कर देती है। शरीर से निकलने वाला पसीना हमारी बाडी में पानी और नमक की कमी पैदा करता है। ऐसे में हमें अपने शरीर की जरूरतों के हिसाब से अपनी दिनचर्या और खानपान में बदलाव करना चाहिए। 

Written by प्रज्ञा पाण्डेय
Hits: 302
WhatsApp Image 2021 04 14 At 4.15.12 PM

करोना की चपेट में अभिनेता, यशोदा में इलाज़

in WELLNESS

फिल्म एवं टेलीविजन स्टार राजेश खट्टर, भारतीय अभिनेता, पटकथा लेखक और डबिंग कलाकार भी अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं और यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी में भर्ती किये गए हैं। श्री खट्टर का हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में विधिवत इलाज़ चल रहा है।  

हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया  श्री खट्टर को दिनांक 11 अप्रैल,2021 को कोविड पॉजिटिव होने, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, गला खराब होने की वजह से चिकित्सकों की सलाह पर कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। श्री खट्टर का इलाज़ यशोदा हॉस्पिटल, कौशाम्बी  के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ ए पी सिंह एवं 5 अन्य डॉक्टरों की टीम कर रही है। श्री खट्टर को उच्च रक्तचाप की बीमारी भी है। डॉ अग्रवाल ने बताया कि श्री खट्टर को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार एंटी वायरल थेरैपी दी जा रही है और बीच बीच में उन्हें ऑक्सीजन भी दी जा रही है

Written by capital khabar
Hits: 117
Yashoda

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इस बार होली सादगी एवं सावधानी से मनाएं : डॉ पी एन अरोड़ा

in WELLNESS

वरिष्ठ समाजसेवी, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा ने इस बार कोरोनावायरस के पुनः बढ़ते हुए संक्रमण के मद्देनजर होली न मनाने का निर्णय लिया है और साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि वह इस होली पर विशेष ध्यान रखें और जहां तक हो सके सामाजिक दूरी बनाकर रखें और होली सादगी एवं सावधानी से अपने घर पर ही मनाएं.

उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संशय नहीं है कि हमारे पर्व हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक होते हैं लेकिन हमें राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए और उसे निभाने के लिए आगे आना चाहिए और ऐसी कठिन घड़ी में जबकि कोरोना का संक्रमण दोबारा तेजी से वापस आ गया है ऐसे में भारत के लोग जो उदार एवं सहिष्णु हैं, उनके द्वारा होली को सादगी एवं सावधानी से मनाना ही उचित निर्णय होगा.

Written by capital khabar
Hits: 132
WhatsApp Image 2021 03 17 At 6.08.21 PM

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने यशोदा अस्पताल में लगवाया टीका

in WELLNESS

 

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (नेशनल जनरल सेक्रेटरी) एवं राज्यसभा सांसद श्री पीएल पुनिया ने यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी में पत्नी श्रीमती इंदिरा पूनिया के संग कोविड 19 का टीका लगवाया।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अक्टूबर 2020 में श्री पुनिया कोविड-19 के वायरस से संक्रमित हो गए थे और यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में ही भर्ती हुए थे।
आज उन्होंने अपनी पत्नी के संग कोविड-19 का टीका लगवाते हुए अत्यंत खुशी जाहिर की और सेल्फी स्टैंड पर फोटो भी खिंचवाई।
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिम्मेदारी टीका लगवा कर निभाई है और आप सब लोग भी टीका लगवा कर अपनी जिम्मेदारी को निभाए।

Written by capital khabar
Hits: 145