यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में चौथे चरण के कोविड टीकाकरण का आयोजन आज 29 जनवरी 2021 को किया गया, हॉस्पिटल के निदेशक चिकित्सा प्रबंधन रिट० लेफ्ट० कर्नल डॉ राहुल शुक्ला ने कहा कि आज का टीकाकरण अभियान पूरी तरह से सफल रहा और आज का टीकाकरण का दिन टीकाकरण अभियान का कोआर्डिनेशन कर रहे लोगों के टीकाकरण के नाम रहा जिनमें महिलाओं ने बाजी मारी।
यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी की डायरेक्टर पेशेंट केयर सर्विसेज श्रीमती राधा राणा ने भी टीका लगवाया, जिन्हे कोविड मरीजों की देख भाल के दौरान खुद कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया था। उन्होंने कहा की यह एक सुखद अनुभव है और वो टीका लगने के बाद गर्व महसूस कर रही हैं। वहीं डॉ रूबी बंसल, डॉ सोमना गोयल मित्तल, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ दीपा तयाल, डॉ शालिनी जैन एवं मानव प्रबंधन विभाग की नेहा कुलकर्णी ने भी टीका लगवाया।