भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (नेशनल जनरल सेक्रेटरी) एवं राज्यसभा सांसद श्री पीएल पुनिया ने यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी में पत्नी श्रीमती इंदिरा पूनिया के संग कोविड 19 का टीका लगवाया।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अक्टूबर 2020 में श्री पुनिया कोविड-19 के वायरस से संक्रमित हो गए थे और यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में ही भर्ती हुए थे।
आज उन्होंने अपनी पत्नी के संग कोविड-19 का टीका लगवाते हुए अत्यंत खुशी जाहिर की और सेल्फी स्टैंड पर फोटो भी खिंचवाई।
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिम्मेदारी टीका लगवा कर निभाई है और आप सब लोग भी टीका लगवा कर अपनी जिम्मेदारी को निभाए।