इन दिनों दिल्ली में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगरपालिका की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह डेंगू के 485 नए मामलें सामने आये थे. जबकि चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे खतरनाक बुखारों में कमी आई है.
इस सप्ताह में चिकनगुनिया के 40 और मलेरिया के 105 मामलें सामने आये है. आप को बता दे कि डेंगू का प्रकोप दिल्ली में ही नहीं बल्कि दिल्ली से सटे इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.
दिल्ली से लगे हुए उत्तर प्रदेश के शहर नॉएडा, गाज़ियाबाद, और ग्रेटर नॉएडा में भी डेंगू वायरस की तरह फैलता जा रहा है. वहीं दिल्ली से लगे हुए हरियाणा के गुरुग्राम में भी इसका आतंक दिखाई दे रहा है. आप को बता दे कि डेंगू वायरस से फैलता है.
आप को बता दे कि दिल्ली में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या हजारों के पार पहुंच गई है. नगर निगम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस मौसम में वेक्टर जनित बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 5220 हो गई है.