पुरा देश आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा है. इस मौके पर देशभर में केंद्र सरकार की तरफ से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करवाया जा रहा है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के योगदान को भूलना नहीं चाहिए.
आपको बता दे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वैसे तो कांग्रेस के नेता थे. लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें लेकर ऐसा माहौल बनाया है कि लगता है कि वह कांग्रेस के नहीं बल्कि बीजेपी के नेता थे.
आपको बता दे कि 2014 के लोकसभा चुनावों में भी पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का जोर शोर से इस्तेमाल किया था. और पीएम मोदी ने 2013 में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ी बनवाने की घोषणा की थी. जिस पर काम भी चल रहा है.
इसके बाद जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की. और इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की. इसके अलावा अभी हाल ही में गुजरात में मोदी ने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया. मोदी ने कहा कि इस डैम का सपना सरदार साहब ने ही देखा था. जिसे आज हम पूरा कर रहे हैं.