लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज, आखिर सरदार पीएम मोदी के लिए खास क्यों?

958

 

पुरा देश आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा है. इस मौके पर देशभर में केंद्र सरकार की तरफ से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करवाया जा रहा है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के योगदान को भूलना नहीं चाहिए.

आपको बता दे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वैसे तो कांग्रेस के नेता थे. लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें लेकर ऐसा माहौल बनाया है कि लगता है कि वह कांग्रेस के नहीं बल्कि बीजेपी के नेता थे.

आपको बता दे कि 2014 के लोकसभा चुनावों में भी पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का जोर शोर से इस्तेमाल किया था. और पीएम मोदी ने 2013 में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी  से भी बड़ी बनवाने की घोषणा की थी. जिस पर काम भी चल रहा है.

इसके बाद जब मोदी प्रधानमंत्री बने  तो उन्होंने रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की. और इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की. इसके अलावा अभी हाल ही में गुजरात में मोदी ने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया. मोदी ने कहा कि इस डैम का सपना सरदार साहब ने ही देखा था.  जिसे आज हम पूरा कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने लगातार आरोप लगाया है कि  कांग्रेस पार्टी ने इतिहास  से सरदार पटेल के नाम को मिटाने की कोशिश की. देश की युवा पीढ़ी को उनके बारे में कुछ बताया नहीं गया. सरदार पटेल ने साम-दाम-दंड-भेद कूटनीति और रणनीति के जरिये देश को एक सूत्र में बांधा. सरदार पटेल को हमारी देश की युवा पीढ़ी से परिचित नहीं कराया गया.  इतिहास के पन्नों से भी इस महापुरुष के नाम को मिटाने की कोशिश की गई.

पीएम मोदी ने ध्यानचंद स्टेडियम में देश के पहले उपप्रधानमंत्री पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, "भारत विविधता से भरा देश है. एकता में अनेकता हमारी विशेषता है. पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववत सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, पहले के लोगों ने सरदार पटेल के योगदान को भुलाने और खत्म करने का भरसक प्रयास किया.

उन्होंने कहा, लेकिन देश के लोग और युवा पटेल का और देश के निर्माण में उनके योगदान का सम्मान करते हैं. पीएम मोदी ने पटेल के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा,  सरदार पटेल ने अपनी कुशलताओं और दृढ़ता का इस्तेमाल कर विभाजन के बाद उपजी समस्याओं से देश को बचाया.

पीएम मोदी ने कहा, इसलिए सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए कि पटेल ने एकता को कैसे बनाए रखा. हम उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं.

पीएम मोदी ने देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद का उल्लेख करते हुए कहा, आज उनकी आत्मा को यह जानकर खुशी होगी कि सरदार पटेल को भुलाया नहीं गया है. पीएम मोदी ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी उनकी 33 वीं पुण्यतिथि पर याद किया.

आपको बता दे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर पीएम मोदी या बीजेपी के लोग हमेशा से कांग्रेस को घेरते हए आये है.  

Add comment


Security code
Refresh