965

कुमार विश्वास की कविता ने किया उनकी “आप” बीति का इजहार

 

कल हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के भीतर का संघर्ष सड़क पर आ गया. बृहस्पतिवार दोपहर बाद बैठक खत्म  होने पर वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास व विधायक अमानतुल्ला खान के समर्थक आमने-सामने आ गये.

आपको बता दे कि बैठक खत्म होने पर बाहर निकलते वक्त पहले कुमार विश्वास के समर्थकों ने विधायक अमानतुल्ला की गाड़ी रोकी. बदले में फिर विधायक अमानतुल्ला खान के समर्थकों ने कुमार विश्वास के गाड़ी को रोका.

गाड़ी रोकने के बाद दोनों के समर्थकों बीच जमकर नारेबाजी हुई. हालांकि  इस वक्त तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक स्थल से चले गये थे. उनके जानें के बाद यह हंगामा शुरु हुआ.

इस हंगामे से कुमार विश्वास काफी खफा भी दिखे. उन्होंने ट्वीट कर इशारों में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर अपने कविता गाकर निशाना साधा.

964

कार्तिक माह का सबसे पवित्र दिन कार्तिक पूर्णिमा कल, जानें कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान क्यों?

 

हिंदू धर्म में कार्तिक माह का खास महत्व होता है. इस माह को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. हिंदू धर्म में कार्तिक माह, कार्तिक व्रत, कार्तिक पूजा, कार्तिक स्नान का खास महत्व होता है.

बता दें ये महीना शरद पूर्णिमा से शुरू होता है और कार्तिक पूर्णिमा तक चलता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने पहला अवतार लिया था. इस वर्ष कार्तिक स्नान 4 नवंबर को है.

इस दिन लोग पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है. श्रद्धालुओं के बीच मान्यता है कि ऐसा करने से उनके सारे पाप धुल जाते हैं.

आपको बता दे कि गंगा स्नान का महत्व पूरे उत्तर भारत में फैला हुआ है. देश के कई अलग-अलग स्थानों पर तो इसे बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. लोग एक हफ्ते पहले ही गंगा स्नान के लिए नदी तट पर पहुंच जाते है और एक हफ्ते तक वही पर रह कर गंगा स्नान का लुफ्त उठाते है.

963

केंद्र सरकार का डिजिटल प्लान, जल्द ड्रोन की मदद से होगी सामानों की डिलिवरी

 

जल्द ही ड्रोन की मदद से सामानों की डिलिवरी और अन्य कामों के लिए ड्रोन की मदद लेना जल्द आसान हो जायगा. केंद्र सरकार ने देश में ड्रोन उड़ाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है.
सरकार की सहमिति के बाद 31 दिसंबर तक नए कानून को लागू करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए ड्रोन को तीन कैटेगरी में रखा गया है.

नैनो ड्रोन 

250 ग्राम या उससे कम वजन वाले ड्रोन को नैनो ड्रोन की श्रेणी में रखा जायगा. इसको उड़ाने के लिए न तो किसी की इजाजत लेनी होगी और न ही कोई औपचारिकता पूरी करनी होगी. ये बगैर नियन्त्रण वाले इलाके या इनडोर में 50 फिट की ऊंचाई तक उडाये जा सकतें है.

961

यूपी के रायबरेली में एनटीपीसी प्लांट के अंदर विस्फोट, धमाके में कई लोगों की गई जान

 

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित एनटीपीसी प्लांट में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. प्लांट के यूनिट नंबर 6  में बॉयलर फटने से हुए हादसे में अब तक 20  लोगों की मौत की पुष्टि हो पाई है. और इस हादसे में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में लगभग 200 लोग घायल हुए. और 9 लोग बुरी तरहा झुलस गए है. जिन्हें लखनऊ सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है.

वहीं एनटीपीसी ने घटना के जाँच के आदेश दे दिए है. राहत और बचाव के लिए एनडीआरफ की टीम ऊंचाहार पहुंच चुकी है. प्रशासन ने  इस इलाकें में उपलब्ध सभी एम्बुलेंस  को घटना स्थल पर तैनात कर दिया है.

आपको बता दे कि सभी घायलों का इलाज रायबरेली के जिला अस्पताल में चल रहा है. जिले के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर मोजूद है.

960

आज गुजरात में जन सभा के दौरान, राहुल गांधी ने मोदी सरकार को बताया उघोगपतियों की सरकार

 

कांग्रेस उपाध्यक्ष  राहुल गांधी  ने तीसरा चरण गुजरात प्रवास का वडोदरा से शुरू किया था. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रवास के दौरान वे पूरे दक्षिण गुजरात के जिलों का दौरा करेंगे.

वडोदरा से सुबह सड़क मार्ग से निकलकर राहुल जंबुसर पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल 10-15 उघोगपतियों के बारे में ही सोच रही हैं. सरकार किसानों से धोखा कर रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ करने के लिए 33  हजार करोड़ रुपए की आवश्यकता है. जो केवल एक उघोगपति को देकर किसानों के साथ धोखा किया गया.

राहुल गांधी ने टाटा गुरोप को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की टाटा नैनो के लिए सरकार ने लोन और जमीन दी है.  लेकिन आज सड़कों पर यह वाहन दिखाई ही नहीं देता.