947

दिल्ली में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, दिल्ली में रोजाना डेंगू से मर रहें लोग

 

इन दिनों दिल्ली में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगरपालिका की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह डेंगू के 485 नए मामलें सामने आये थे. जबकि चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे खतरनाक बुखारों में कमी आई है. 

इस सप्ताह में चिकनगुनिया के 40 और मलेरिया के 105 मामलें सामने आये है. आप को बता दे कि डेंगू का प्रकोप दिल्ली में ही नहीं बल्कि दिल्ली से सटे इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

दिल्ली से लगे हुए उत्तर प्रदेश के शहर नॉएडा, गाज़ियाबाद, और ग्रेटर नॉएडा में भी डेंगू वायरस की तरह फैलता जा रहा है. वहीं दिल्ली से लगे हुए हरियाणा के गुरुग्राम में भी इसका आतंक दिखाई दे रहा है. आप को बता दे कि डेंगू वायरस से फैलता है.

आप को बता दे कि दिल्ली में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या हजारों के पार पहुंच गई है. नगर निगम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस मौसम में वेक्टर जनित बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 5220  हो गई है.

946

कचरे को लेकर एनजीटी की बड़ी कार्यवाहीं, दिल्ली के चार रेलवे स्टेशनों पर लगाया 1-1 लाख का जुर्माना

 

कचरे को लेकर एनजीटी ने बड़ी कार्यवाहीं की है. एनजीटी ने दिल्ली के चार रेलवे स्टेशनों पर 1-1 लाख रूपयें का जुर्माना लगाया है. एनजीटी ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का पालन न करने पर इन रेलवे स्टेशनों पर कार्रवाई की है.

आप को बता दे कि दिल्ली के चार रेलवे स्टेशन विवेक विहार, आंनद विहार, शाहदरा, शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन को जुर्माना लगाया है. ये सभी राजधानी के छोटे रेलवे स्टे शन हैं.

आप को बता दे कि सॉलिड कचरे के निस्तावरण के लिए सॉलिड वेस्टा मैनेजमेंट का पालन करना होता है. इसके तहत ही वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए कचरे का निस्तानरण भी करना  होता है. 

लेकिन इन चारों रेलवे स्टेकशनों पर कचरे के प्रबंधन की कोई व्य वस्थाम नहीं है. साथ ही टॉयलेट आदि भी साफ नहीं है. इसी कारण से एनजीटी ने जुर्माना लागाया है.

इससे पहले भी एनजीटी इस तरह की कार्यवाहीं कर चुका है. इससे पहलें एनजीटी ने कचरे को लेकर बड़े-बड़े होटलों पर कार्यवाहीं की थी. एनजीटी ने दिल्ली के कई बड़े होटलों को फटकार लगाई थी. और इन होटलों पर जुर्माना भी लगाया गया था. इस लिस्ट में राजधानी के कई बड़े होटल शामिल थे.

945

आज राहुल गांधी की गुजरात रैली के दौरान कांग्रेस में शामिल होंगे ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर

 

आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर रवाना होंगे. राहुल गांधी गुजरात में गांधीनगर के रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगें. उसी दौरान गुजरात के ओबीसी एकता मंच के संयोजक और राज्य के युवा लीडर अल्पेश ठाकोर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामेंगे.

इसी दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को रैली में आने का खुला न्योता दिया है. 

अल्पेश ठाकोर ने दो दिन पहलें राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद अल्पेश ठाकोर ने घोषणा की थी कि वह बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस में शामिल होंगे.

साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा था कि हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में शामिल होंगे. लेकिन जब मिडिया ने जिग्नेश मेवानी से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मै कांग्रेस पार्टी जॉइन नहीं कर रहा हूँ.

944

अमेरिका ने कहा, संयुक्त राष्ट्र में सदस्यता के लिए भारत छोड़े वीटो की मांग लेकिन बिना वीटो के सदस्यता का क्या मतलब

 

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान आया है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हैली ने कहा है कि यदि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता चाहता है? तो उसे वीटो पर अपनी रट छोड़नी होगीं.

साथ ही साथ निक्की हैली ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दो बड़े देश रूस और चीन नहीं चाहते की सुरक्षा परिषद के मौजूदा ढांचे में कोई बड़ा बदलाव हो.

निक्की हैली ने अमेरिका भारत मैत्री परिषद द्धारा आयोजित एक समारोह में कहा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यह सुधार वीटो से कहीं अधिक बड़ी चीज है.

943

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से, शिवपाल यादव को दिखाया बाहर का रास्ता

 

समाजवादी पार्टी के दो हिस्से होने के बाद 1 जनवरी को रामगोपाल ने राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया था. राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया था.

सोमवार को समाजवादी पार्टी ने 55  सदस्य वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की गई. जिसमें शिवपाल का नाम नहीं है. और वहीं रामगोपाल यादव को चीफ जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है.

चीफ जनरल सेक्रेटरी रामगोपाल के अलावा 9  लोगों को जनरल सेक्रेटरी (महासचिव) की जिम्मेदारी दी गई. इनमें आजम खां, बलराम यादव, सुरेन्द्र नागर, नरेश अग्रवाल, रवि प्रकाश वर्मा, विशंभर प्रसाद, अवधेश प्रसाद समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.

वहीं  मुलायम सिंह के करीबी माने जानें वाले संजय सेठ को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कार्यकारिणी में 37 मेंबर हैं  जबकि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन समेत 6  विशेष आमंत्रित मेंबर हैं.