959

केंद्र सरकार के सुधारों पर विश्व बैंक की मुहर, भारत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सूची में टॉप 100 में शामिल

 

ईज ऑफ डूइं‍ग बिजनेस की हालिया सूची में सरकार की ओर से किए गए सुधारों का असर साफ तौर पर देखने को मिला है. भारत ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामलें में एक लंबी छलांग लगाई है. इस छलांग के साथ भारत 100 वे स्थान पर पहुंच गया है.

आपको बता दे कि बीते वर्ष 190 देशों के सूची में भारत 130 वे स्थान पर था. वहीं साल 2014 में भारत ईज ऑफ डू‍इंग बिजनेस के मामले में 142 वें नंबर पर रहा था.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विश्व बैंक की रिपोर्ट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अब हमारा लक्ष्‍‍‍य टॉप 50 की पोजिशन हासिल करना है.

958

लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज, आखिर सरदार पीएम मोदी के लिए खास क्यों?

 

पुरा देश आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा है. इस मौके पर देशभर में केंद्र सरकार की तरफ से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करवाया जा रहा है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के योगदान को भूलना नहीं चाहिए.

आपको बता दे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वैसे तो कांग्रेस के नेता थे. लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें लेकर ऐसा माहौल बनाया है कि लगता है कि वह कांग्रेस के नहीं बल्कि बीजेपी के नेता थे.

आपको बता दे कि 2014 के लोकसभा चुनावों में भी पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का जोर शोर से इस्तेमाल किया था. और पीएम मोदी ने 2013 में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी  से भी बड़ी बनवाने की घोषणा की थी. जिस पर काम भी चल रहा है.

इसके बाद जब मोदी प्रधानमंत्री बने  तो उन्होंने रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की. और इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की. इसके अलावा अभी हाल ही में गुजरात में मोदी ने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया. मोदी ने कहा कि इस डैम का सपना सरदार साहब ने ही देखा था.  जिसे आज हम पूरा कर रहे हैं.

956

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत हुई खराब, आइये आप को सोनिया गांधी की बीमारी के बारे में बताते है

शिमला में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें शिमला से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया और उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के बोर्ड प्रबंधन के अध्यक्ष डॉ. डीएस राणा ने कहा कि उन्हें शाम पांच बजे अस्पताल लाया गया. पेट दर्द की वजह से उन्हें भर्ती किया गया है. विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं.

वहीं उनके बेटे और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके बताया कि उनके पेट में दिक्कत थी और अब वह बेहतर हैं. चिंता की कोई बात नहीं वह अब काफी बेहतर हैं. अपार प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया. जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी शिमला छुट्टी मनाने के लिए गई थी. सोनिया को शिमला से वापस लाने के लिए अस्पताल की तरफ से डॉक्टरों के एक दल को भेजा गया था.

आपको बता दे कि सोनिया गांधी का यह निजी दौरा था. हालांकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन के लिए सोनिया गांधी चार नवंबर को हिमाचल आएंगी.

955

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला गर्भपात के लिए महिला को पति की इजाजत लेने की जरूरत नहीं

 

गर्भपात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया. इस फैसले के मुताबिक अब किसी भी महिला को गर्भपात कराने के लिए अपने पति की सहमति लेने की जरूरत नहीं है.

महिला सशक्तिकरण के लिए सुप्रीमकोर्ट का यह फैसला अहम है. एक तलाकशुदा व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई करते हुए देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि किसी भी बालिक महिला को बच्चें को जन्म देने या फिर गर्भपात कराने का पूर्ण अधिकार है. 

इस दौरान सुप्रीमकोर्ट ने यह भी कहा कि जरूरी नहीं की महिला अपने पति की सहमति से ही गर्भपात कराएं.

953

दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, इसको खाना खिलाते-खिलाते गरीब हो गये इसके माँ बाप- जानें इसके बारे में खास बाते

 

कहतें है कि जरुरत से ज्यादा खाना इंसान को बीमार बना देता है. लेकिन आप उसे क्या कहेंगे जिसे खानें की ही बीमारी है. ऐसा ही एक बच्चा इंडोनेशिया में है.

इस बच्चें का नाम आयरा सोमाँत्री है. इसकी आयु सिर्फ 11 वर्ष है. मात्र 11 वर्ष की आयु में आयरा का वजन 191 किलोग्राम है. अपनें मोटापे की वजह से ये बच्चा स्कूल भी नहीं जा पाता है और ना ही यह अपनें दोस्तों के साथ खेल पाता है.

आप को बता दे कि आयरा जब एक जगह बैठ जाता है तो उसे उठाने के लिए कई लोगो का सहारा लेना पड़ता है. और उसे उठाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.