वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर देश में अब ढ़लान की तरफ है। पहली लहर के बाद दूसरी लहर का प्रकोप कहीं अधिक दिखाई पड़ा। कोरोना को लेकर तमाम बातें सामने आईं हैं, लेकिन किसे प्रमाणिक माना जाए अथवा किसे नहीं इसको लेकर दावेदार भी किन्तु-परन्तु की मुद्रा में है। इस अदृश्य लड़ाई को समूचे विश्व ने अपने तरीके से लड़ा, लेकिन भारत इसमें अव्व्वल इसलिए भी रहा क्योकिं भारत के पास आध्यात्मिक एवं संयमित जीवन शैली आज भी विद्यमान है, फिर भी देश ने जो दुःख सहा है, वह असहनीय है।