44

कोरोना संकट में लॉकडाउन के दौरान घर में रखें इन बातों का ख्याल

New Delhi: कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आपका घर में रहना आपको महफूज रखेगा। अपने परिवार के बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखते हुए अपनी पाजिटिविटी को बनाए रखें क्योंकि यह सकारात्मकता ही आपको कोरोना वायरस से लड़ने की ताकत देगा। तो आइए हम आपको कुछ खास बातें बताते हैं जिन्हें अपना कर आप न केवल इस महामारी से बचेंगे बल्कि जीवन में इन स्मृतियों को सजो कर रख सकेंगे।

515

चैत्र नवरात्र, घर में करें देवी की आराधना

New Delhi: दुनिया भर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा हुआ है, ऐसे में हम सभी डरे हुए हैं। चैत्र नवरात्र शुरू होने वाला है, इसमें हम सभी अपने आराध्या देवी को घर में रह कर प्रसन्न करने का प्रयास कर सकते हैं, तो आइए हम आपको कुछ खास तरीके बताते हैं जिनके द्वापा घर में रहकर नवरात्र में नौ देवियों की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा

नवरात्र के पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा होती है। मां शैलपुत्री का रूप अद्भुत होता है, उन्हें वृषारूढ़ा और उमा के नाम से भी जाना जाता है। पहले दिन कलश स्थापना भी की जाती है। इस बार कलश की स्थापना का मुहूर्त 25 मार्च 2020 को सुबह 6 बजकर 19 मिनट से सुबह 7 बजकर 17 मिनट तक है। घर में मंदिर के पास किसी पवित्र स्थल पर कलश स्थापित करें। कलश के पास नौ दिन तक अखंड ज्योति जलाते रहें।
कलश स्थापना करने के बाद आप हमेशा इसका ख्याल रखें। कलश का मुंह कभी भी खुला न रखें। हमेशा कलश को किसी बर्तन से ढक कर रखें और बर्तन को कभी भी खाली नहीं छोड़े उसमें चावल भर दें। चावल के बीच में एक नारियल भी रखें। पूजा के बाद यहां लौंग-इलायची रख दें।

86

इस होली कैमिकल रंगों से करें बचाव, घर में बनाएं कुदरती रंग

                                                  

होली आने वाली है! बाजार में रंग-गुलाल से दुकानें सज गयी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में मिलने वाले कैमिकल वाले रंग आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो आइए हम आपको कैमिकल वाले रंगों से बचाव और कुदरती रंगों को बनाने की विधि के बारे में बताते हैं।

होली खेलते के बाद बहुत से लोगों को कई तरह की हेल्थ प्राब्लम का सामना करना पड़ता है। इनमें कुछ मरीजों को स्किन की एलर्जी, निमोनिया और सांस की परेशानी ज्यादा होती है। लेकिन कुछ लोगों को स्किन की समस्या का सामना करना पड़ता है। खासतौर से बच्चों की स्किन बहुत नाजुक होती है उस पर तरह-तरह के कैमिकल वाले रंग का बहुत बुरा असर होता है इससे बच्चों को तरह-तरह की एलर्जी हो जाती है। इस एलर्जी और सांस की बीमारियों से बचने के नन्हें-मुन्नों के साथ सावधानी बरतें ।