New Delhi: दुनिया भर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा हुआ है, ऐसे में हम सभी डरे हुए हैं। चैत्र नवरात्र शुरू होने वाला है, इसमें हम सभी अपने आराध्या देवी को घर में रह कर प्रसन्न करने का प्रयास कर सकते हैं, तो आइए हम आपको कुछ खास तरीके बताते हैं जिनके द्वापा घर में रहकर नवरात्र में नौ देवियों की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा
नवरात्र के पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा होती है। मां शैलपुत्री का रूप अद्भुत होता है, उन्हें वृषारूढ़ा और उमा के नाम से भी जाना जाता है। पहले दिन कलश स्थापना भी की जाती है। इस बार कलश की स्थापना का मुहूर्त 25 मार्च 2020 को सुबह 6 बजकर 19 मिनट से सुबह 7 बजकर 17 मिनट तक है। घर में मंदिर के पास किसी पवित्र स्थल पर कलश स्थापित करें। कलश के पास नौ दिन तक अखंड ज्योति जलाते रहें।
कलश स्थापना करने के बाद आप हमेशा इसका ख्याल रखें। कलश का मुंह कभी भी खुला न रखें। हमेशा कलश को किसी बर्तन से ढक कर रखें और बर्तन को कभी भी खाली नहीं छोड़े उसमें चावल भर दें। चावल के बीच में एक नारियल भी रखें। पूजा के बाद यहां लौंग-इलायची रख दें।