005

पीएम मोदी ने किया हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन , तेलंगाना के सीएम भी रहें मौजूद

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज ही हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया.  इस दौरान उनके साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे. पीएम ने खुद भी मेट्रो का सफर किया. इसका परिचालन 29  नवंबर से शुरू होगा.

पहले चरण में नागोले और मियापुर  के  बीच कुल 30  किलोमीटर  लंबी मेट्रो  रेल  सेवा  की शुरुआत होगी.  इस मार्ग में कुल  24  स्टेशन  होंगे. मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद पीएम GE  समिट में शामिल होंगे. यहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप से मुलाकात करेंगे. 

हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी के स्वागत में हैदराबाद एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया की नजरें हैदराबाद पर हैं.

004

हाफिज सईद ने UN में लगाई रहम की गुहार, आतंकी लिस्ट से नाम हटाने की मांग

 

मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र  (यूएन) में याचिका दायर कर रहम की गुहार लगाई है. हाफिज सईद ने कहा है कि उसका नाम आतंकी लिस्ट से हटा दिया जाए.

हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा की तरफ से यूएन में इस संबंद्ध में एक याचिका लगाई है,  जिसे लाहौर की एक कानूनी फर्म के माध्यम से दायर किया गया है.

आपको बता दे कि हाफिज सईद को हाल ही में नजरबंदी से राहत मिली है. जमात-उद-दावा के सरगना सईद को संयुक्त राष्ट्र ने नवंबर 2008  में हुए मुबंई हमलों के बाद यूएनएससीटी 1267  (यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल रेजॉलूशन) के तहत दिसंबर 2008  में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकी घोषित किया था.

003

केजरीवाल ने कहा, क्या मुझे गाली देने से कम होगा दिल्ली का प्रदुषण

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में जहरीली धुंध और प्रदुषण पर बोलते हुए कहा कि केजरीवाल को गाली देने से अगर दिल्ली का प्रदुषण कम होता है. तो में दिल्ली की 2 करोड़ लोगों से आग्रह करूंगा कि रोज सुबह उठकर मुझे गाली दे.

आगे बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीनें में प्रदुषण काफी अधिक रहा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है.

अरविंद केजरीवाल का यह भी कहना है कि दिल्ली में जहरीली धुंध के अलावा ट्रांसपोर्ट, डस्ट, इंडस्ट्रियल का भी प्रदूषण है.

002

जेल से आजाद हुआ आतंक का आका हाफिज सईद, भारत के खिलाफ उगला जहर

 

हाफिज सईद को आखिरकार पाकिस्तान ने रिहा कर दिया. बाहर निकलते ही आतंकी सरगना हाफिज सईद ने भारत पर कई आरोप लगाए और कश्मीर को लेकर धमकी भी दी.

 केक काटकर अपनी रिहाई का जश्न मनाने के बाद  हाफिज सईद  ने कहा कि भारत ने मुझ पर हमेशा दहशत गर्दी के आरोप लगाए. हाफिज सईद ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से यह बात साबित हो गई कि भारत के सारे आरोप झूठ पर आधारित थे. 

हाफिज सईद ने यह भी कहा कि इस्लाम के विरोधी भारत के साथ खड़े होते हैं. हाफिज ने कहा कि वह कश्मीर का केस लड़ रहा है. कश्मीर से जुड़े प्रोग्राम का ऐलान करने की वजह से मुझे कैद किया गया.

001

यूपी में फिर रेल हादसा, पटरी से उतरी वास्कोडिगामा एक्सप्रेस, लोगों को बुलेट ट्रेन नहीं सुरक्षा चाहियें

 

आज सुबह उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में रेल हादसा हुआ है. इस हादसे में वास्कोडिगामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए है. यह हादसा मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है. और 10 लोग घायल हो गए है.

रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी भी मौके पर पहुंचे हैं और राहत-बचाव का काम जारी है. वहीं रेलवे और चित्रकूट प्रशासन की तरफ से दो हेक्प लाइन नंबर जारी कर दिए है. रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 05322226276  और चित्रकूट पुलिस ने  05198236800  हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

वहीं चित्रकूट के डीएम ने बताया कि ट्रेन वास्को-डि-गामा रेलवे स्टेशन से पटना जा रही थी? तभी बीच में यह हादसा हो गया. चित्रकूट के एसपी गोपेंद्र ने भी 3 लोगों की मौत की पुष्टिं की है.