आसमान में हिट हुई सुखोई और ब्रह्मोस की जोड़ी, वायु सेना का सफल परिक्षण

997

 

भारत को रक्षा क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिली है. बुधवार को सुखोई फाइटर प्लेन से ब्रह्मोस मिसाइल को फायर करने का टेस्ट सफल रहा है. हालांकि इस टेस्ट में अभी के लिए हल्के ब्रह्मोस मिसाइल का प्रयोग किया गया.

जिसका वजन 2.4  टन था.  जबकि असल में इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का वजन 2.9  टन होता है. लेकिन अभी कम वजन वाली ब्रह्मोस मिसाइल का प्रयोग कर टेस्ट किया गया है.

ये टेस्ट बालासोर टेस्ट फायर रेंज के ऊपर किया गया है. दो इंजन वाले सुखोई-30  MKI  फाइटर जेट से ये टेस्ट किया गया. सुखोई और ब्रह्मोस की जोड़ी को 'डेडली कॉम्बिनेशन' के तौर पर देखा जा रहा है.

आपको बता दें  कि ब्रह्मोस मिसाइल आवाज की गति से करीब तीन गुना अधिक गति से हमला करने में सक्षम है. सुखोई पहले से ही भारतीय वायु सेना की ताकत में चार चांद लगाता रहा है. इस मिसाइल के साथ सफल टेस्ट के बाद ये हमारे देश की आर्मी को और भी ज्यादा ताकतवर बना देगा.

बता दे कि ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल है. ये कम ऊंचाई पर उड़ान भरती है इसलिए रडार की पकड़ में नहीं आती. ब्रह्मोस का 12 जून, 2001  को सफल लॉन्च किया गया था. 

इस मिसाइल को भारत और रूस ने मिलकर बनाया था. इसका नाम भी भारत और रूस की नदियों को मिलाकर रखा गया है. भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मस्कवा नदी पर इसका नाम रखा गया है.

आपको बता दे कि भारत को एमटीसीआर की सदस्यता मिल चुकी है. जिसके बाद भारत 300  किलोमीटर की रेंज वाली  मिसाइलों  को तैयार करने में सक्षम होगा.

फिलहाल ब्रह्मोस मिसाइल के हाइपरसोनिक वर्जन यानि ध्वनि से पांच गुना तेज रफ्तार (माक 5) को तैयार करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. और ब्रह्मोस को सुखोई से दागने की यह कवायद इस सिलसिले में देखी जा रही है.
 

Add comment


Security code
Refresh