पीएम मोदी ने किया हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन , तेलंगाना के सीएम भी रहें मौजूद

005

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज ही हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया.  इस दौरान उनके साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे. पीएम ने खुद भी मेट्रो का सफर किया. इसका परिचालन 29  नवंबर से शुरू होगा.

पहले चरण में नागोले और मियापुर  के  बीच कुल 30  किलोमीटर  लंबी मेट्रो  रेल  सेवा  की शुरुआत होगी.  इस मार्ग में कुल  24  स्टेशन  होंगे. मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद पीएम GE  समिट में शामिल होंगे. यहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप से मुलाकात करेंगे. 

हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी के स्वागत में हैदराबाद एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया की नजरें हैदराबाद पर हैं.

आज यहां पर दुनिया भर के बिजनेसमैन आए हुए हैं. मोदी ने कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है.

मोदी बोले कि दक्षिण में बीजेपी सरकार काफी कम बनी है.  लेकिन हमारी कार्यकर्ता फिर भी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करती है. हर राज्य को मदद की जा रही है.

इस दौरान पीएम मेट्रो में सफर भी किया. और  उनके साथ तेलगांना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मियापुर से कुकतपल्ली तक मेट्रो में सफर किया. तेलंगाना के सूचना प्रौघोगिकी मंत्री केटी रामा राव ने कहा कि शुरुआत में मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. इसके बाद लोगों की मांग को देखते हुए समय बदल दिया जायगा.

Add comment


Security code
Refresh