यूपी में फिर रेल हादसा, पटरी से उतरी वास्कोडिगामा एक्सप्रेस, लोगों को बुलेट ट्रेन नहीं सुरक्षा चाहियें

001

 

आज सुबह उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में रेल हादसा हुआ है. इस हादसे में वास्कोडिगामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए है. यह हादसा मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है. और 10 लोग घायल हो गए है.

रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी भी मौके पर पहुंचे हैं और राहत-बचाव का काम जारी है. वहीं रेलवे और चित्रकूट प्रशासन की तरफ से दो हेक्प लाइन नंबर जारी कर दिए है. रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 05322226276  और चित्रकूट पुलिस ने  05198236800  हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

वहीं चित्रकूट के डीएम ने बताया कि ट्रेन वास्को-डि-गामा रेलवे स्टेशन से पटना जा रही थी? तभी बीच में यह हादसा हो गया. चित्रकूट के एसपी गोपेंद्र ने भी 3 लोगों की मौत की पुष्टिं की है.

वहीं रेलवे की तरफ से हादसे में मरने वालों के परिजनों को रेलवे ने 5-5 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. साथ ही गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रूपयें की आर्धिक मदद का ऐलान किया है.

मामूली रूम से घायलों को 50-50 हजार रूपए का मुआवजा दिया जाएगा. जबकि बेहद मामूली रूप से घायल लोगो को 25-25 हजार रुपए दिय जायंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.

“दूसरी तरफ तो सरकार बुलेट ट्रेन की बात करती है. लेकिन सच्चाई तो यह है कि भारतीय रेलवे में हर दुसरे दिन होने वाले हादसों ने भारतीय रेलवे की पोल खोलकर रख दी है,” एैसा कहना दिल्ली से पटना की यात्रा कर रहे एक यात्री का है.

इसकी गारंटी क्या है? अगर बुलेट ट्रेन चलेगी तो उसमें हादसा नहीं होगा. यात्रा कर रहे “ उक्त यात्री ने कहा/

“जब भारतीय रेल लगभग 70 किलो मीटर प्रति घंटा से इतने लोगो की जान चली जाती है, तो 350 किलीमीटर प्रति घंटा पर हादसा होगा तो कितना नुकशान होगा. इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हो,” 19 वर्षीय जिला बुलंदशहर ग्राम मैथना जगतपुर के रहने वाले लाला शर्मा से हमनें इस वारे में बात की तो उनका इस मुद्दे पर कहा/

क्या सरकार को बुलेट ट्रेन से पहलें भारतीय रेलवे को ही आधुनिक नहीं बनाना चाहिए. रेल हादसे से हर दिन लोगो की जान जा रही है. सरकार मुआवजा देकर पीछा छुटा लेती है. और फिर इस मुद्दे को भुला दिया जाता है. नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने कहा/


‘सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है. अगर सरकार गंभीर होती तो इस तरह के हादसों को कब का रोक दिए जाते. लोगो को बुलेट ट्रेन नहीं अपनी जान और माल की सुरक्षा की गारंटी चाहियें. आज लोग रेल में सफर करने से डरने लगे है,” उक्त यात्री ने अपनी बात रखी/  

आज ओडिशा जगतसिहं पुर में भी गुआली रेलवे स्टेशन से पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

Add comment


Security code
Refresh