आखा तीज के नाम से मशहूर अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त का गौरव प्राप्त है। इस दिन किए जाने वाले काम शुभ होते हैं।
जानें अक्षय तृतीया के बारे में
हिंदू सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष स्थान है। इस दिन तप, तीर्थ, व्रत और दान का बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनायी जाती है। अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों का दान करने से सौभाग्य के द्वार खुल जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन किया गया कोई भी कार्य असफल नहीं होता है। इसलिए गृह-प्रवेश, व्यापार, पूजा, धार्मिक अनुष्ठान तथा वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए अक्षय तृतीया के दिन का चुनाव किया जाता है। इस दिन गंगा स्नान कर दान-पुण्य किया जाता है। अक्षय तृतीया के दिन सदैव अच्छे काम किए जाते हैं क्योंकि इस फल कभी खत्म नहीं होता है।