268

अक्षय तृतीया पर गाय की सेवा से मिलता है अक्षय पुण्य

आखा तीज के नाम से मशहूर अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त का गौरव प्राप्त है। इस दिन किए जाने वाले काम शुभ होते हैं। 

जानें अक्षय तृतीया के बारे में 

हिंदू सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष स्थान है। इस दिन तप, तीर्थ, व्रत और दान का बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनायी जाती है। अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों का दान करने से सौभाग्य के द्वार खुल जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन किया गया कोई भी कार्य असफल नहीं होता है। इसलिए गृह-प्रवेश, व्यापार, पूजा, धार्मिक अनुष्ठान तथा वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए अक्षय तृतीया के दिन का चुनाव किया जाता है। इस दिन गंगा स्नान कर दान-पुण्य किया जाता है। अक्षय तृतीया के दिन सदैव अच्छे काम किए जाते हैं क्योंकि इस फल कभी खत्म नहीं होता है।   

667767676

रामनवमी पर राम की आराधना से मिलेगी रोग-शोक से मुक्ति

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहरी ने एक बार लोगों को प्रभावित किया। सब बीमार और डरे हैं, ऐसे में रामनवमी के दिन भगवान राम की पूजा आपके कष्टों को अवश्य दूर करेगी। रामनाम का जप ही सभी समस्याओं पर विजय प्राप्ति की राह है। इसलिए कोरोना संकट में श्री राम की पूजा करें। 

जानें क्यों मनाई जाती है रामनवमी 

प्राचीन काल में अयोध्या के राजा दशरथ की तीनों रानियों सुमित्रा, कैकेयी और कौशल्या को कोई पुत्र नहीं था। तब ऋषियों ने यज्ञ किया और उससे उत्पन्न हुई खीर को रानियां को खिलाया। इसके बाद तीनों रानियों को पुत्र हुए और सुमित्रा को रामनवमी के दिन रामचन्द्र जी पैदा हुए। उनके जन्म की खुशी में रामनवमी मनायी जाती है। 

270

चैत्र नवरात्र में करें देवी की पूजा, मिलेगा आर्शीवाद

चैत्र नवरात्र आ गया है, इस नवरात्र में नौ दिनों के दौरान आप अपने तन-मन और विचारों को शुद्ध रख कर देवी की उपासना करें। देवी की आराधना आपको कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण से बचने में मददगार करेगी। तो आइए हम आपको चैत्र नवरात्र में आपको कुछ खास नियमों और पूजा विधि के बारे में बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप देवी मां को प्रसन्न कर सकते हैं। 

15

दुनिया भर में विभिन्न नामों से मनाया जाता है गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे ईसाइयों का महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह त्यौहार ईसा मसीह के बलिदान स्वरूप मनाया जाता है। गुड फ्राइडे की खास बात यह है कि इसे दुनिया भर में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है।  

 जाने गुड फ्राइडे के बारे में 

गुड फ्राइडे को ब्‍लैक फ्राइडे, होली फ्राइडे, या ग्रेट फ्राइडे भी कहा जाता है। ईसाई धर्म में ऐसी मान्यता प्रचलित है कि ईसा मसीह परमेश्वर के बेटे थे। लेकिन उन्हें मृत्युदंड दिया गया क्योंकि वह अज्ञानता के अंधकार को दूर कर लोगों को जागरूक कर रहे थे। गुड फ्राइडे के दिन ही ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था इसलिए इस दिन उनके बलिदान को याद किया जाता है।  ईसाई धर्म ग्रंथों के अनुसार ईसा मसीह का कोई दोष नहीं था। लेकिन उन्‍हें क्रॉस पर लटका कर मारने का दंड दिया गया। उन्हें मृत्यु से पहले बहुत सी यातनाएं भी दीं गयीं। उनके सिर पर कांटों का ताज पहनाया गया और गोल गोथा नाम की जगह पर ले जाकर उन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया। इतनी यातनाओं को सहन करने के बावजूद अपने हत्‍यारों की उपेक्षा करने के बजाए यीशु ने उनके लिए प्रार्थना करते हुए कहा था, 'हे ईश्‍वर! इन्‍हें क्षमा कर दें, क्‍योंकि ये नहीं जानते कि ये क्‍या कर रहे हैं। 

Holi

होली में रंगों संग खुद को भी निखारें

रंगों के त्यौहार होली में सभी लोग रंगों से सराबोर हो जाते हैं, लेकिन इस रंग-बिरंगे त्यौहार में भी खुद सजाने का मौका न छोड़े, रंग खेलने से पहले थोड़ी देर रूके और अपनाएं इन टिप्स को ताकि होली में निखरी-निखरी नजर आएं।

होली की पार्टी में जाने से पहले सबसे पहले आप पहले गहने उतार दें। गहने खोने का डर बना रहता है। साथ ही अपने साथ सन ग्लासेज जरूर रखें। ये सन ग्लासेज आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ ही रंगों और धूप से भी आपका बचाव करेगा। साथ ही अपने साथ पानी की एक बॉटल जरूर रखें क्योंकि पानी आपको हाइड्रेड होने से बचाएगा।