हिन्दू धर्म में श्रावण माह का बहुत महत्व है इस महीने में बहुत लोग कांवड़ गंगा जल से भरकर मीलो दूर पद यात्रा करते है शुरुआती दिनों में संतों ने पवित्र कांवड़ यात्रा की थी, जिसे बाद में वृद्ध और युवा लोगों से जोड़ा गया, जो हर साल कांवड़ यात्रा किया करते थे लेकिन अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब , बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश आदि से सैकड़ों और हजारों युवा, वृद्ध ,महिला और बच्चों ने भी यात्रा में कांवड़ भाग लेना शुरू कर दिया है और भी कई ऐसे भी त्योहार है जो सावन माह को महत्वपूर्ण बनाते है जेसै हरियाली तीज ,सोमवार व्रत पूजन, आदि सावन माह मे सोमबार व्रत का बहुत महत्व है इसे करने से सभी मनोकामना पुरी होती है। व तीज का त्योहर मुख्य रुप से स्त्रियो के लिये होता है। इसमे वे मेहंदी से अपने हाथो पर सुंदर आक्रति बनती है