बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बयान पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत को नसीहत देने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि जो देश अपनी धरती पर आतंकवाद को प्रश्रय देता हो, जहां खुद धार्मिक अल्पसंख्यकों की हालत बदतर हो, जिसके पास खुद खाने के लिए न हो, उनसे सीख लेने की आवश्यकता नहीं है
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जो पाकिस्तान अपने यहां ओसामा बिन लादेन को छिपाकर रखता हो, जो तालिबान का समर्थन करता हो वो हमे न बताए मानवता क्या है. पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान खुद कर्ज में डूबा हुआ है, पहले अपनी रोटी का जुगाड़ कर ले फिर हमें सीख दे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जरूर इमरान खान को फरिश्ता मानती है, कहती है जो इतने सालों में नहीं हुआ इमरान ने कर दिखाया.