434

इमरान खान पर BJP का पलटवार, पात्रा बोले- पहले अपनी रोटी का जुगाड़ करे PAK

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बयान पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत को नसीहत देने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि जो देश अपनी धरती पर आतंकवाद को प्रश्रय देता हो, जहां खुद धार्मिक अल्पसंख्यकों की हालत बदतर हो, जिसके पास खुद खाने के लिए न हो, उनसे सीख लेने की आवश्यकता नहीं है

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जो पाकिस्तान अपने यहां ओसामा बिन लादेन को छिपाकर रखता हो, जो तालिबान का समर्थन करता हो वो हमे न बताए मानवता क्या है. पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान खुद कर्ज में डूबा हुआ है, पहले अपनी रोटी का जुगाड़ कर ले फिर हमें सीख दे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जरूर इमरान खान को फरिश्ता मानती है, कहती है जो इतने सालों में नहीं हुआ इमरान ने कर दिखाया.

433

बिहार में बीजेपी कमजोर या नीतीश मजबूत? सीटों के बंटवारे का विश्लेषण

बिहार में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी 17, नीतीश कुमार की जेडीयू भी 17 और रामविलास पासवान की एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

अगर पिछले चुनाव की बात की जाए तो बीजेपी नुकसान में नजर आ रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 29 और एलजेपी 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें से बीजेपी ने 22 और एलजेपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

 जबकि जेडीयू एनडीए से अलग 38 सीटों पर लड़ी थी और वह सिर्फ 2 ही सीट जीत पाई थी. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि दो सांसदों वाली जेडीयू का 22 सांसदों वाली बीजेपी के बराबर सीटों पर चुनाव लड़ना किसकी कमजोरी और मजबूती को दिखाता है?

300

उत्तराखंड में केदारनाथ हाइवे पर बड़ा हादसा, चट्टान खिसकने से 9 मजदूरों की मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां चट्टान से गिरे मलबे के नीचे दबकर 9 मजदूरों की मौत हो गई है. ये हादसा रुद्रप्रयाग के पास केदारनाथ हाइवे पर बांसबाड़ा में हुआ.

बताया जा रहा है कि यहां पर ऑल वेदर रोड का काम जारी था. अभी भी काफी मजदूरों के दबे होने की खबर है. स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है.

गौरतलब है कि उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस दौरान होने वाली बर्फबारी और बारिश के कारण पहाड़ों में काम करने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लगातार बारिश होने से पहाड़ों से मलबा गिरने का खतरा रहता है. कहा जा रहा है कि ऐसा ही यहां पर भी हुआ.

301

सीरिया के बाद अब अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाने की तैयारी में अमेरिका

सीरिया पर जीत दर्ज करने का ऐलान करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को लेकर भी बड़ा फैसला किया है. अमेरिका ने अफगानिस्तान में मौजूद अपने करीब 7000 सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया है, पेंटागन जल्द इस फैसले को लागू कर सकता है. बता दें कि कुछ समय पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान नीति में बदलाव का ऐलान किया था और अब ये फैसला एक तरह से चौंकाता है.

अमेरिकी सरकार का ये फैसला उस दिन आया है जब रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि पिछले करीब 17 साल से अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में मौजूद है. अब अमेरिका ने फैसला किया है कि वहां मौजूद सभी 14,000 सैनिकों को धीरे-धीरे बुलाने का फैसला किया है. अगले कुछ महीनों में इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

252

हाइकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर मानहानि केस को किया रद्द

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को दिल्ली हाई कोर्ट से 6 साल पुराने एक मामले में बड़ी राहत मिली है. दरअसल, कोर्ट ने स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस नेता संजय निरुपम द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि के केस को खत्म कर दिया है.

कोर्ट ने माना है कि संजय निरुपम ने लाइव टीवी डिबेट के दौरान जिस तरह से स्मृति ईरानी पर व्यक्तिगत हमले करते हुए उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया उससे उनके ऊपर मानहानि का केस बनता है.

बता दें कि एक टीवी शो के दौरान संजय निरुपम ने स्मृति ईरानी पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था जिसके बाद दोनों ने एक- दूसरे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था.